27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025 फुल शेड्यूल का ऐलान, दुबई में होगा IND vs PAK मुकाबला और यहां खेला जाएगा फाइनल

Asia Cup 2025 Full Schedule with Venues: एसीसी ने एशिया कप 2025 के वेन्यू घोषित कर दिया है. भारत-पाकिस्तान का ग्रुप मैच 14 सितंबर को दुबई में होगा. दोनों टीमों के बीच संभावित सुपर सिक्स मैच भी 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा.

Asia Cup 2025 Full Schedule with Venues: एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शनिवार को एशिया कप 2025 से वेन्यू (स्थान) की घोषणा कर दी. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का हाई-प्रोफाइल मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा. दोनों टीमों के बीच सुपर सिक्स चरण का संभावित मैच 21 सितंबर को इसी स्थान पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला अबू धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. जबकि 29 सितंबर को होने वाला फाइनल भी दुबई में होगा. यानी भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के दो अहम मैच दुबई में खेले जायेंगे. अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, यह टूर्नामेंट टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला जाएगा.

एसीसी ने मैचों की घोषणा 26 जुलाई को कर दी थी लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा शनिवार को की गयी. टूर्नामेंट में कुल 19 मैचों में से 11 मैच दुबई में और आठ मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे. भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले पर पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बीच विवाद बढ़ा है. लेकिन इन चर्चाओं के बीच एसीसी ने पुरुष एशिया कप के स्थलों की घोषणा कर दी. भारत अपने शुरुआती दो लीग मैच 10 सितंबर (बनाम यूएई) और 14 सितंबर (बनाम पाकिस्तान) को दुबई में खेलेगा, जबकि ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा.

भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग हैं. टूर्नामेंट का शेड्यूल पिछले महीने ही जारी कर दिया गया था, लेकिन उस समय सिर्फ यह बताया गया था कि मुकाबले यूएई में होंगे, सटीक स्थानों की पुष्टि नहीं की गई थी. अब इसका पूरा शेड्यूल आ गया है. सुपर सिक्स चरण में अबू धाबी में सिर्फ एक मैच निर्धारित है.

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

ग्रुप स्टेज के मुकाबले

  • 9 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (अबू धाबी)
  • 10 सितंबर – भारत बनाम यूएई (दुबई)
  • 11 सितंबर – बांग्लादेश बनाम हांगकांग (अबू धाबी)
  • 12 सितंबर – पाकिस्तान बनाम ओमान (दुबई)
  • 13 सितंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)
  • 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
  • 15 सितंबर – यूएई बनाम ओमान (अबू धाबी) और श्रीलंका बनाम हांगकांग (दुबई)
  • 16 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबू धाबी)
  • 17 सितंबर – पाकिस्तान बनाम यूएई (दुबई)
  • 18 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबू धाबी)
  • 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान (अबू धाबी)

सुपर-4 मुकाबले का शेड्यूल और स्थान

  • 20 सितंबर – बी1 बनाम बी2 (दुबई)
  • 21 सितंबर – ए1 बनाम ए2 (दुबई)  (भारत-पाकिस्तान संभावित मुकाबला)
  • 23 सितंबर – ए2 बनाम बी1 (अबू धाबी)
  • 24 सितंबर – ए1 बनाम बी2 (दुबई)
  • 25 सितंबर – ए2 बनाम बी2 (दुबई)
  • 26 सितंबर – ए1 बनाम बी1 (दुबई)
फाइनल 28 सितंबर – फाइनल (दुबई)

ये भी पढ़ें:-

भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में जीत नहीं आसान, इंग्लैंड को बदलना होगा 123 साल का इतिहास

WCL 2025 फाइनल: एबी डिविलियर्स ने फिर जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा

फिर मैदान में दिखे रोहित शर्मा, IND vs ENG मैच में झलक देख खुश हुए फैंस

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel