24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आने वाला है एशिया कप 2025 का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 मुकाबले!

Asia Cup: एशिया कप का रास्ता साफ हो गया है. टूर्नामेंट अपने निर्धारित समय पर होगा और इसमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी देखने को मिलेगा. बीसीसीआई इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात में करेगा. 8 टीमें ट्रॉफी की जंग में शामिल होंगी और कुल 19 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला दुबई में होगा और उम्मीद की जा रही है कि भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा.

Asia Cup: ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप को लेकर सभी अड़चनें दूर हो गई हैं. जल्द ही इसका शेड्यूल जारी होने की संभावना है. आठ टीमों वाला यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होगा, जहां भारत के अपने सभी मैच दुबई में खेलने की उम्मीद है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैदान पर दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए एक ही ग्रुप में होंगे. संयुक्त अरब अमीरात में 09 से 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच हो सकते हैं. पहला ग्रुप चरण में, फिर सुपर फोर में और अगर दोनों टीमें फाइनल में जगह बना पाती हैं तो खिताबी जंग भी देखने को मिल सकती है. Asia Cup 2025 schedule is coming 3 matches between India and Pakistan

भारत में आतंकी हमलों के बाद तनाव चरम पर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नकवी ने ‘एक्स’ पर एक औपचारिक घोषणा में बताया, ‘मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक होगा. हम इसमें शानदार क्रिकेट देखने की उम्मीद करते हैं. इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.’ नकवी ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज अब नहीं खेले जाते हैं. ऐसे में दोनों टीमें केवल आईसीसी या एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होते हैं. इसी साल पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और अधिक तनाव बढ़ा है.

WCL में रद्द हुआ था भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप पर फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट और राजनीतिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. पिछले हफ्ते ही, यह तनाव वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में देखने को मिला. यह टूर्नामेंट रिटायर्ड क्रिकेटरों का है. तनाव के कारण ही भारत चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया. युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान और यूसुफ पठान और शिखर धवन जैसे कई बड़े नामों सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पूर्व पाकिस्तानी समकक्षों के साथ मैदान साझा करने पर भारी सार्वजनिक आलोचना के बाद मैदान से हटने का फैसला किया.

भारत है प्रबल दावेदार

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस सप्ताह के शुरू में ढाका में हुई एसीसी की बैठक में अंतिम विवरण तय कर लिया गया है. एशिया कप के आधिकारिक मेजबान बीसीसीआई को कार्यक्रम को अंतिम रूप देने और एसीसी मंच पर इसकी घोषणा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसकी घोषणा शनिवार देर रात तक होने की उम्मीद है. भाग लेने वाली 8 टीमों में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफग़ानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, यूएई और ओमान की टीमें हैं. कुल 19 मैच होंगे, जिसका फाइनल सितंबर के आखिरी रविवार को होगा.

दुबई और अबू धाबी में होंगे सभी मुकाबले

हालांकि अभी लॉजिस्टिक्स संबंधी विवरण तय किए जा रहे हैं, लेकिन कुल मिलाकर टूर्नामेंट की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दुबई और अबू धाबी में सभी 19 मैचों की मेजबानी की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान की पिछली भिड़ंत इसी साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुई थी, जहां विराट कोहली के शतक ने दुबई में भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी. भारत ने अंततः टूर्नामेंट जीत लिया और अजेय क्रम बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें:-

न धोनी-विराट और न बुमराह, सुरेश रैना ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्ड XI, इन खिलाड़ियों का नाम लेकर चौंकाया

उधर जो रूट तोड़ रहे थे पोंटिंग का रिकॉर्ड, इधर कमेंट्री कर रहे थे ‘पंटर’, सुनें कैसा रहा उनका रिएक्शन

बुमराह को ये क्या हुआ? रफ्तार गायब, एवरेज इतना ज्यादा, टीम इंडिया के लिए मुसीबत ही मुसीबत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel