23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: हाइब्रिड मॉडल में होगा एशिया कप, इस दिन भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान; सामने आई रिपोर्ट

Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर अब संशय के बादल छंटने लगे हैं. भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद भारत के इससे हटने की खबरें आई थीं. हालांकि अब इसके सितंबर होने शुरू होने की संभावना है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी हो सकता है.

Asia Cup 2025: भारत की मेजबानी में इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर के काफी संशय था. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के ऊपर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य कार्रवाई की. इस तनाव के बाद एशिया कप के कैंसिल करने की बात चली थी साथ ही भारत के इस टूर्नामेंट से बाहर होने की भी खबरें आई थीं. लेकिन बीसीसीआई ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया. अब तक इसके शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि अब एशिया कप 2025 को लेकर बढ़ रही अनिश्चितता अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है.   

भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक दूसरे देश का दौरा करने से मना किया हुआ है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के फिर से हाइब्रिड मॉडल पर ही आयोजन होने की संभावना बन रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट सितंबर के पहले सप्ताह से आयोजित किया जा सकता है. अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 5 सितंबर से शुरू होने की संभावना है और इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा, जबकि बीसीसीआई (BCCI) टूर्नामेंट की मेजबानी बरकरार रखेगी. टूर्नामेंट के लिए 17 दिन की विंडो तय की गई है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी.

भारत-पाक मुकाबले की संभावना बरकरार

टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 7 सितंबर को हो सकता है. सभी टीमें अपने-अपने देशों की सरकार से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं. इस साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को आयोजित होने की उम्मीद है. टूर्नामेंट में पहले ग्रुप स्टेज होगा, इसके बाद सुपर फोर राउंड और अंत में टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. 

ACC ने BCCI को भेजा लेटर

एशिया कप 2025 को लेकर जारी असमंजस अब स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स की चिंता का कारण बनता जा रहा है. इसी मुद्दे पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखा है. रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है, और इसी कारण से स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों में असुरक्षा का माहौल है.

जुलाई के पहले हफ्ते में शेड्यूल जारी करने की मांग

वहीं स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, एसीसी द्वारा भेजे गए पत्र में यह मांग की गई है कि जुलाई के पहले सप्ताह में बैठक कर टूर्नामेंट का शेड्यूल सार्वजनिक किया जाए. एसीसी का कहना है कि लगातार हो रही देरी के चलते ब्रांड पार्टनर्स और मीडिया नेटवर्क्स असमंजस में हैं. हालांकि, टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान एशिया कप का प्रोमो प्रसारित किया था, जिससे यह संकेत जरूर मिला कि टूर्नामेंट होगा. लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि उस प्रोमो में पाकिस्तान के कप्तान की तस्वीर शामिल नहीं थी, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि शायद पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा न ले.

भारत के हटने की खबरें झूठी निकलीं

इस साल की शुरुआत में, भारत-पाक तनाव के चलते यह रिपोर्ट सामने आई थी कि भारत टूर्नामेंट से हट सकता है, और बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को इस बारे में सूचित कर दिया है. हालांकि, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन दावों को खारिज कर दिया.

भारत ने जीता लगातार दूसरा मैच, ऑलराउंडर अमनजोत के कहर से पस्त हुआ इंग्लैंड

ईशान और तिलक ने फिर मचाया तहलका, खलील और युजवेंद्र रहे फ्लॉप, इंग्लैंड में ऐसा रहा चारों का प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स करेगा 6 खिलाड़ियों का ट्रेड ऑफ, रेस में CSK इस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा डिमांड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel