27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup, IND vs PAK: शाहजेब खान की 159 रनों की पारी, पाकिस्तान ने भारत को हराया

Asia Cup, IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 43 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान की ओर से शाहजेब खान ने शानदार शतकीय पारी खेली. भारतीय बल्लेबाजी खराब रही और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

Asia Cup, IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान अंडर-19 की टीम ने भारत अंडर-19 को 43 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की है. युवा बल्लेबाज शाहजेब खान की 159 रनों की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238 के स्कोर पर ढेर हो गई. गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से अली राजा ने 3 विकेट चटकाए. अब्दुल सुभान और फहम-उल-हक ने दो-दो विकेट हासिल किए.

Asia Cup: शाहजेब खान ने जड़े 10 छक्के

शाहजेब खान ने 147 गेंदों पर 5 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. मानसेहरा में जन्मे इस सलामी बल्लेबाज ने उस्मान खान के साथ 160 रनों की साझेदारी की. उस्मान ने भी 94 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. इस साझेदारी ने पाकिस्तान की पारी की दिशा तय की. शाहजेब ने मुहम्मद रियाज़ुल्लाह (27 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. भारत की गेंदबाजी का नेतृत्व समर्थ नागराज ने किया. उन्होंने 45 रन देकर 3 विकेट लिए. आयुष म्हात्रे ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए.

Kane Williamson: कीवी कप्तान केन का कमाल, ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

IND vs PAK: 13 साल के स्टार वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 मैच में फेल

Asia Cup: भारत के लिए निखिल ने खेली 67 रनों की पारी

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और 15 ओवर में ही उसका स्कोर चार विकेट पर 81 रन हो गया. अली रजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और नौ ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए. 13 साल की उम्र में आईपीएल मेगा नीलामी 2025 में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी एक रन बनाकर आउट हो गए. निखिल कुमार ने 77 गेंदों पर 67 रनों की जुझारू पारी खेली और हरवंश पंगलिया (26 रन) और किरण चोरमले (20 रन) ने उनका अच्छा साथ दिया.

Ind Vs Pak 2
Asia cup, ind vs pak: शाहजेब खान की 159 रनों की पारी, पाकिस्तान ने भारत को हराया 3

Asia Cup: भारत का अगला मुकाबला जापान से

इनकी बहादूरी भरी पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल करना मुश्किल साबित हुआ और भारत 47.1 ओवर में 238 रन पर आउट हो गया. शाहजेब की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 2 दिसंबर को यूएई से होगा. उसका लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा. भारत उसी दिन जापान से भिड़ेगा.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel