23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aus vs Pak: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने केवल चिढ़ाया था, पैट कमिंस ने तो जबड़े से छीन ली जीत

Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला वनडे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 10 विकेट खोकर बमुश्किल 203 रन बनाए. लेकिन इस मैच को जीतने में ऑस्ट्रेलिया को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ गया. कप्तान पैट कमिंस ने नाजुक मौके पर टीम को लीड करते हुए मैच जिताया.

Aus vs Pak: कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बड़ा कांटेदार रहा. कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान को पहला झटका 3 रन के स्कोर पर ही लग गया, जब मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) की गेंद पर एस अयूब क्लीन बोल्ड हो गए. पाकिस्तान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. कप्तान और विकेटकीपर मोहम्द रिजवान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 3 विकेट लिए. पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए.

इस मैच में एक मजेदार वाकया हुआ जब कामरान गुलाम ने बैटिंग करते समय 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर कमिंस को चिढ़ाने की कोशिश की. उनकी इस गुस्ताखी पर कमिंस केवल मुस्कुराए. लेकिन अगली ही गेंद पर ऐसी सजा दी कि, कामरान गुलाम भी क्या याद रखेंगे. पैट कमिंस ने अगली गेंद पर ऐसी बाउंसर फेंकी कि कामरान से वह न तो खेलते बनी और न छोड़ते. कामरान गुलाम सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. 

पैट कमिंस का कप्तानी पारी

204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को भी पहला झटका जल्द ही लग गया. सिर्फ 1 रन बनाकर मैट शॉर्ट आउट हो गए. दूसरा झटका भी 28 रन के स्कोर पर ही लग गया. तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और जॉश इंगलिस ने जरूर 85 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया. लेकिन 113 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी भी संकट में आ गई. 155 के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए. लेकिन उसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला. उन्होंने विकेट पर अपना खूंटा ही गाड़ दिया और एक-एक कर सभी पाकिस्तानी गेदबाजों की थम कर खबर ली. कमिंस ने 31 गेंद पर 32 रन बनाए. रन की संख्या भले ही ज्यादा न दिख रही हो पर उनका क्रीज पर होना ही जीत की गारंटी बन गया. सीन एबॉट और मिचेल स्टार्क के साथ साझेदारी करते हुए पैट कमिंस ने कंगारुओं को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में ही 8 विकेट खोकर 204 रन बनाकर मैच जीता. पाकिस्तान की तरफ से हैरिस राउफ खासे महंगे रहे, उन्होंने 9 ओवर में 67 रन लुटाए और 3 विकेट निकाले. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मुकाबला 8 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel