27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aus vs Pak: पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया सरेंडर, 22 साल बाद सीरीज जीता पाकिस्तान

Aus vs Pak: पाकिस्तान ने रविवार को पर्थ में तीसरे और निर्णायक ओडीआई मैच में आठ विकेट की जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 50 ओवर की सीरीज में पहली जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया का कमजोर बल्लेबाजी लाइन अप इस मैच में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गया.

Aus vs Pak: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के फैसले को तेज गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसकी जमीन पर सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. लगातार शॉर्ट पिच गेंद फेंक कर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाया. ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने ने 32 रन देकर तीन, नसीम ने 34 रन देकर तीन विकेट विकेट हासिल किये. 

Image 61 1
Babar azam and m. Rizwan after winning match against australia. Image credit: pakistan cricket

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉर्ट गेंद के खिलाफ दबाव में दिखे और आल राउंडर कूपर कोनोली सात रन पर ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गये. फ्रेंस मैकगुर्क और शॉर्ट पहले दो मैच में भी फॉर्म हासिल करने में जूझते नजर आये. दोनों ने ताबड़तोड़ शुरूआत की और पहले ओवर में 12 रन जोड़े, लेकिन दोनों 20 रन जोड़ पाये थे कि पहला विकेट गिर गया. कप्तान जोश इंगलिस सात रन बनाकर पवेलियन लौट गये. एक समय पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेटपर 72 रन था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार विकेट खोए. ग्लेन मैक्सवेल भी बिना खाता खोले रऊफ का शिकार हुए. अंतिम में सीन एबोट के 30 रन और स्पेंसर जॉनसन के 12 रनों की बदौलत कंगारू टीम 140 रन ही बना सकी.

पाकिस्तानी ओपनर्स ने रखी जीत की नींव

पाकिस्तान के लिए सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 84 रन की शानदार साझेदारी निभाकर मजबूत नींव रखी. पर दोनों ओपनर एक ही ओवर में लांस मौरिस का शिकार हुए. दोनों के आउट होने के बाद बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अविजित रहते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई. बाबर और रिजवान ने 58 रन की नाबाद साझेदारी की. बाबर ने 27वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को 8 विकेट से जीत दिला दी.

22 साल बाद सीरीज जीता पाकिस्तान

सीरीज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. मेलबर्न में हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने श्रृंखला में दबदबा बनाया. पाकिस्तान ने एडिलेड में दूसरा वनडे नौ विकेट की जीत कर सीरीज बराबर की, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम हारिस रऊफ की गेंदबाजी के सामने 163 रन पर ही सिमट गई थी. तीसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया. पाकिस्तान ने आखिरी बार 2002 में कोई सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती थी और लगभग 22 साल बाद पाकिस्तान ने यह सीरीज जीता है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दशक में घरेलू मैदान पर अपने सबसे कम स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन के बिना खेल रही थी. इन सभी को भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले मैच की तैयारियों के लिए आराम दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Indian Cricket में पिता पुत्र की जोड़ियां, अंतिम दो फ्यूचर में मचाएंगी धमाल

इसे भी पढ़ें: द्रविड़ के दूसरे बेटे का भी क्रिकेट में आगमन, इस टूर्नामेंट में मिल सकता है मौका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel