23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, भारतीय टीम के कल्ब में हुआ शामिल

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में टेस्ट और टी20I सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया. पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सिर्फ दूसरी फुल मेंबर टीम बन गई जिसने यह कारनामा किया. वेस्टइंडीज को लगातार 8 घरेलू मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी, जिससे उनकी टीम मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में दोहरी शिकस्त देकर क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. पहले टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी मेजबानों को एक भी मुकाबला नहीं जीतने दिया. पांचवें और अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली. यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किसी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.

इस ऐतिहासिक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया उन चुनिंदा टीमों की सूची में शामिल हो गई है जिन्होंने 5-0 से टी20 सीरीज जीतने का कारनामा किया है. इससे पहले भारत, मलेशिया, केमैन आइलैंड्स, तंजानिया और स्पेन यह कारनामा कर चुके हैं.

वेस्टइंडीज को लगातार 8 घरेलू मैचों में करारी हार

इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. तीनों टेस्ट मैच हारने के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत भी मेजबानों के लिए खराब रही और अंत तक उनका खराब प्रदर्शन बरकरार रहा. कुल मिलाकर, वेस्टइंडीज को घर में लगातार 8 मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी तीन टेस्ट और पांच टी20 मुकाबले.

पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और यह निर्णय उनके पक्ष में गया. वेस्टइंडीज की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.4 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गई.
शिमरोन हेटमायर ने 31 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे, जबकि रदरफोर्ड ने 17 गेंदों पर 35 रन बनाए. हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजों ने संतुलित प्रदर्शन किया. मिशेल स्वेप्सन, एबॉट और डैनियल सैम्स ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत लड़खड़ाई रही और सिर्फ 60 रन के भीतर उसके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कैमरन ग्रीन, मिचेल ओवेन और आरोन हार्डी ने सूझबूझ दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई. खासकर हार्डी ने तेजी से रन बनाते हुए रनरेट को काबू में रखा और 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया बनी 5-0 से जीतने वाली दूसरी फुल मेंबर टीम

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ एक नया इतिहास रच दिया है. यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया हो. इससे पहले भारत ने 2020 में न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर 5-0 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया अब भारत के बाद दुनिया की दूसरी ऐसी फुल मेंबर टीम बन गई है जिसने यह कमाल किया है.

टी20 इंटरनेशनल इतिहास में अब तक सिर्फ 6 टीमें ऐसी रही हैं जिन्होंने किसी सीरीज में 5-0 की जीत दर्ज की है:

  1. भारत बनाम न्यूजीलैंड, 2020
  2. मलेशिया बनाम हांगकांग, 2020
  3. केमैन आइलैंड्स बनाम बहामास, 2022
  4. तंजानिया बनाम रवांडा, 2022
  5. स्पेन बनाम क्रोएशिया, 2024
  6. ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 2025

स्पेन ने यह कारनामा दो बार किया है एक बार क्रोएशिया के खिलाफ और दूसरी बार Isle of Man के खिलाफ, हालांकि दूसरी जीत 6 मैचों की सीरीज में आई थी.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने यह भी दिखा दिया कि वह केवल टेस्ट और वनडे में ही नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट में भी शीर्ष स्तर की टीम है. खास बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया ने इस पूरी सीरीज के दौरान खेले गए सभी 8 मुकाबलों (3 टेस्ट + 5 T20I) में टॉस जीते जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है.

ये भी पढे…

ASIA CUP 2025: ‘मेरी आत्मा गवाही नहीं देती’, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संसद में गरमाई सियासत

IND vs ENG: जल्द बदलेगा टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ! इस कोच पर लटकी तलवार

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel