AUS vs WI Test Series: किंग्स्टन के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 176 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. लेकिन यह जीत सिर्फ एक सीरीज क्लीन स्वीप नहीं, बल्कि टेस्ट इतिहास के कुछ सबसे अनोखे और चौंकाने वाले रिकॉर्ड्स का गवाह बनी. यह मुकाबला न सिर्फ नतीजे के लिहाज से खास रहा, बल्कि इसने टेस्ट क्रिकेट को याद रखने लायक कुछ ऐसे आंकड़े दिए हैं जो आने वाले समय में शायद ही बार-बार दोहराए जाएं. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत ने दिखा दिया कि टेस्ट क्रिकेट में जब गेंदबाजी का जलवा होता है, तो मुकाबले इतिहास बन जाते हैं.
टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर
सबसे बड़ी बात यह रही कि वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 27 रन पर सिमट गई, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन बनाए थे. इस शर्मनाक प्रदर्शन में वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, जिनमें चार ‘गोल्डन डक’ थे यानी पहली ही गेंद पर आउट.
मिचेल स्टार्क का जलवा 100वें टेस्ट में धमाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का जलवा देखने लायक था. मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बना दिया. उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट झटक दिए. यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. साथ ही वे इतिहास में सबसे कम गेंदों (15) में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. इसी मैच में उन्होंने 400 टेस्ट विकेट भी पूरे किए और मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों का खिताब अपने नाम किया.
स्कॉट बोलैंड की हैट्रिक
स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रचते हुए डे-नाइट टेस्ट में पहली बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमर ही तोड़ दी. वे टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले 6वें गेंदबाज बन गए. उन्होंने 2 ओवर में मात्र 2 रन देकर जस्टिन ग्रीव्स, शमार जोसेफ और जोमेल वॉरिकन का शिकार किया.
टेस्ट में सबसे कम बॉलों में समापन
मैच की रफ्तार भी रिकॉर्ड तोड़ थी. यह मैच कुल सिर्फ 1045 गेंदों में चारों पारियां पूरी हो गईं, जो 1910 के बाद पहली बार हुआ. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे कम बॉलों में खत्म होने वाला मैच बन गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 423 गेंदों का सामना किया. जबकि वेस्टइंडीज ने 313. वहीं दूसरी पारी में कंगारू टीम 222 गेंद खेल पाई, तो वेस्टइंडीज केवल 87 गेंद पर ढेर हो गयाा.
कोई अर्धशतक नहीं
इस टेस्ट में एक और दुर्लभ बात यह रही कि किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक तक नहीं बनाया. यह टेस्ट इतिहास में सिर्फ 16वीं बार हुआ जब दोनों पारियों में कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं पहुंचा. सबसे बड़ा स्कोर स्टीव स्मिथ ने बनाया. उन्होंने पहली पारी में 48 रन बनाए, जबकि सेकेंड हाईएस्ट स्कोर कैमरून ग्रीन का रहा, उन्होंने 46 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉन कैम्पबेल ने बनाया, उन्होंने पहली पारी में 36 रन बनाए थे.
सबसे कम सर्वोच्च स्कोर वाली सीरीज रही
इस सीरीज में ब्रेंडन किंग ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 75 रन की पारी दूसरे टेस्ट मैच में बनाए थे. यानी इस पूरी सीरीज में कोई शतक भी नहीं लगा. ब्रेंडन की पारी इस सीरीज की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रही, जो 1888 के बाद किसी टेस्ट सीरीज का सबसे छोटा हाई स्कोर है.
The historians had their hands full, with record after record toppling today.
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 15, 2025
Which stat blew your mind?#WIvAUS pic.twitter.com/te8AWIJZI4
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को जमैका में खेले गए तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 176 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इससे पहले कंगारू टीम ने बारबाडोस में पहला टेस्ट 159 रन से और ग्रेनेडा में दूसरा टेस्ट 133 रन से जीत हासिल की थी. अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज 20 जुलाई से खेली जाएगी. पहला मैच सबीना पार्क, किंग्सटन में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी मैच 28 जुलाई को वार्नर पार्क सेंट कीट्स में होगा.
दोनों तरफ से गर्मी, जैक क्रॉली से विवाद शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, अगली बार हम मिलेंगे तो…
स्कैन के बाद पता चला… ऋषभ पंत चौथा टेस्ट मैच खेंलेंगे? शुभमन गिल ने दी अपडेट
टर्निंग पॉइंट! शुभमन गिल ने इस विकेट को बताया भारत की हार का सबसे बड़ा कारण