27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AUS vs WI: T20 में इस खिलाड़ी की तूफानी दस्तक, डेब्यू में लगाई वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी

AUS vs WI: मिशेल ओवेन ने पहले ही मैच में जो कर दिखाया है, वो कई दिग्गज खिलाड़ी पूरे करियर में नहीं कर पाते. उनका स्ट्राइक रेट, छक्कों की बरसात और रिकॉर्ड्स की झड़ी यह बताने के लिए काफी है कि क्रिकेट की दुनिया में एक नया सितारा उभर चुका है. आने वाले मैचों में उन पर निगाहें टिकना तय है. यदि वह इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को आने वाले वर्षों में एक नया मैच विनर मिल सकता है.

AUS vs WI, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की. लेकिन इस मुकाबले की सबसे बड़ी कहानी रही 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज मिशेल ओवेन की धमाकेदार एंट्री, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.

AUS vs WI: मिशेल ओवेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मैच के दौरान मिशेल ओवेन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.34 रहा. इस आंकड़े के साथ ओवेन टी20 इतिहास में सबसे ऊंचे स्ट्राइक रेट के साथ 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Mitchell Owen Partnership
Aus vs wi: t20 में इस खिलाड़ी की तूफानी दस्तक, डेब्यू में लगाई वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी 3

टी20 इतिहास में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 1,000 रन)

रैंकखिलाड़ीरनस्ट्राइक रेट
1मिशेल ओवेन1,010186.34
2फिन एलन4,415173.81
3फैजल खान1,672172.72
4उर्विल पटेल1,230172.26
5प्रियांश आर्य1,048172.08

डेब्यू टी20I में 6 छक्के

मिशेल ओवेन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 6 छक्के जड़कर एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 छक्के लगाए थे.

डेब्यू T20I में पूर्ण सदस्य टीमों के लिए सर्वाधिक छक्के:

  • 6 मिशेल ओवेन vs वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2025
  • 6 डेविड वॉर्नर vs साउथ अफ्रीका, मेलबर्न, 2009
  • 5 – रिकी पोंटिंग, जेहान मुबारक, जियाउर रहमान, फिल साल्ट, डोनोवन फरेरा

ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू में तीसरे सर्वोच्च स्कोरर

ओवेन की यह पारी उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में एक खास स्थान दिलाती है. वह टी20I डेब्यू पर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20I डेब्यू में सर्वोच्च स्कोर:

  1. 98 (55)* – रिकी पोंटिंग vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2005
  2. 89 (43) – डेविड वॉर्नर vs साउथ अफ्रीका, मेलबर्न, 2009
  3. 50 (27) – मिशेल ओवेन vs वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2025
  4. 41 (25) – ब्रैड हॉग vs साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2006
  5. 40* (20) – कैमरून व्हाइट vs इंग्लैंड, सिडनी, 2007

190 रनों का पीछा, 18.5 ओवर में जीत

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. निकोलस पूरन (45 रन) और रोवमैन पॉवेल (38 रन) की आक्रामक पारियों की बदौलत कैरेबियाई टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन फिर मैदान पर उतरे मिशेल ओवेन, जिन्होंने 27 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच का रुख ही बदल दिया.

ओवेन ने अपनी पारी में 6 गगनचुंबी छक्के लगाए और ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

ये भी पढे…

BAN vs PAK: ढाका में मिली हार से बिलबिलाया पाकिस्तान, इस पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा

World Record: एक टेस्ट मैच में लगे 249 छक्के और चौके, जब हुई रनों की बरसात

WCL T20: शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को कहा ‘सड़ा अंडा’

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel