AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की T20I सीरीज के चौथे मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सेंट किट्स में खेले गए इस रोमांचक मैच में कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ सीरीज में दबदबा बनाया, बल्कि T20I क्रिकेट में भारत के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
इस मुकाबले में कैमरन ग्रीन और जोश इंगलिस ने अर्धशतक जमाकर पारी को मजबूती दी, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने महज 18 गेंदों में 47 रन ठोकते हुए मैच का रुख पलट दिया. मैक्सवेल की इस विस्फोटक पारी में 6 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. उन्हें उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया.
AUS vs WI: भारत के रिकॉर्ड की बराबरी
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज करते हुए T20I क्रिकेट में भारत के एक अहम रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, भारत ही एकमात्र टीम थी जिसने T20I फॉर्मेट में सात बार 200+ रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है. अब ऑस्ट्रेलिया ने भी इसी आंकड़े को छूते हुए यह मुकाम हासिल कर लिया है.
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे T20I मुकाबले में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया है. यदि कंगारू टीम सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भी ऐसा करने में सफल रहती है, तो वह भारत को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बार 200+ रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली टीम बन जाएगी. यह रिकॉर्ड T20I इतिहास में किसी भी टीम के लिए गौरव की बात मानी जाती है और ऑस्ट्रेलिया इसे तोड़ने के बेहद करीब है.
T20I में सबसे ज्यादा बार 200+ रनों को चेज करने वाली टीमें:
- भारत – 7 बार
- ऑस्ट्रेलिया – 7 बार
- साउथ अफ्रीका – 5 बार
- बुल्गारिया – 5 बार
- पाकिस्तान – 4 बार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस रिकॉर्ड की बराबरी ने आगामी T20I मुकाबलों को और अधिक रोमांचक बना दिया है, जहां हर बड़ी टीम अब इस आंकड़े को पार करने की दौड़ में है.
ऑस्ट्रेलिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर
इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन पूरी तरह से एकतरफा रहा है. टेस्ट सीरीज में जहां कंगारुओं ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया, वहीं अब T20I सीरीज में भी टीम 4-0 की बढ़त के साथ अपराजित है. चौथे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. इसमें कुछ खिलाड़ियों की अच्छी पारियां जरूर रहीं, लेकिन गेंदबाज़ी में वे ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए.
कैमरन ग्रीन ने एक बार फिर साबित किया कि वह T20 फॉर्मेट में एक भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं. वहीं, जोश इंगलिस ने सधी हुई पारी खेलकर टीम को स्थिरता दी. अंत में ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया, जिसने पारी को पूरी तरह पलट दिया. मैक्सवेल की पारी ने यह भी दिखा दिया कि वे किसी भी परिस्थिति में मैच को अपनी दिशा में मोड़ सकते हैं.
अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सीरीज के आखिरी मैच पर टिकी हैं, जिसमें वह वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर, मेजबान वेस्टइंडीज किसी भी हाल में कम से कम एक जीत हासिल करना चाहेगी ताकि टीम की साख बची रह सके. सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: क्या आखिरी दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे? टीम की तरफ से आया बड़ा अपडेट