27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लिस ने अंग्रेजों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से इंग्लैंड को रौंदा

Australia vs England, Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंद दिया है. इंग्लैंड 351 रन बनाकर भी हार से बच नहीं पाया. कंगारुओं ने 48वें ओवर में ही 356 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Australia vs England, Champions Trophy 2025: शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच हुआ. अंत में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इंग्लैैंड ने बेन डकेट के 165 रनों की रिकॉर्ड पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी के अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है.

जो रूट ने भी जड़ा पचासा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया, हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में 13 के स्कोर पर लगा. छठे ओवर में 43 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा, लेकिन बेन डकेट एक छोर पर जमे रहे. डकेट के 165 रनों के अलावा जो रूट ने 78 गेंद पर 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

डकेट पर भारी पड़ी जोस इंग्लिस की पारी

352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी शुरू से ही आक्रामकता दिखाई और इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब धोया. इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस रहे. उन्होंने 66 गेंद पर नाबाद 120 रनों की तेज पारी खेली. इंग्लिस ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 63 रन और एलेक्स कैरी ने 69 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से

ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला अब दक्षिण अफ्रीका से होगा, जबकि इंग्लैंड अब अफगानिस्तान से भिड़ने की तैयारी करेगा. दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम बनकर उभरी है. दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के बाद तय होगा कि नंबर वन पर कौन सी टीम रहेगी.

Champions Trophy 1 1 5
India vs pakistan
AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel