Ayush Mhatre breaks Brendon McCullum-Gautam Gambhir Record: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का रोमांचक अंत हो चुका है. हालांकि दोनों मुकाबले बिना किसी नतीजे के ड्रॉ रहे, लेकिन भारतीय युवाओं के दमदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया. जहां वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी छाए रहे, तो टेस्ट सीरीज में कप्तान आयुष म्हात्रे का जलवा रहा. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 20 से 23 जुलाई के बीच चेम्सफोर्ड के मैदान पर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने शानदार नेतृत्व करते हुए जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गई. हालांकि म्हात्रे ने न्यूजीलैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम और भारतीय कोच गौतम गंभीर दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
पहली पारी में 80 रन बनाने वाले म्हात्रे ने दूसरी पारी में और भी आक्रामक अंदाज दिखाया. ओपनिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 64वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक भी पूरा कर लिया. कुल 80 गेंदों पर 157.50 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 126 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे. 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने इस टेस्ट में कुल 170 गेंदों का सामना कर 206 रन बनाए. उनका औसत स्ट्राइक रेट 121.17 रहा. इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा इंग्लैंड कोच ब्रेंडन मैकुलम का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया.

मैकुलम का रिकॉर्ड 24 साल बाद टूटा
आयुष म्हात्रे अब यूथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 300 से अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज और मौजूदा इंग्लैंड कोच ब्रेंडन मैकुलम के नाम था, जिन्होंने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 95.58 के स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए थे. म्हात्रे ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसी लिस्ट में भारतीय कोच गौतम गंभीर भी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2000-2001 में 3 टेस्ट मैचों में 83.16 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए थे.
यूथ टेस्ट में टॉप 5 तेज स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी | बनाम | साल | रन | मैच | स्ट्राइक रेट |
आयुष म्हात्रे (भारत) | इंग्लैंड | 2025 | 340 | 2 | 103.65 |
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) | इंग्लैंड | 2001 | 455 | 3 | 95.58 |
हैरी डिक्सन (ऑस्ट्रेलिया) | इंग्लैंड | 2023 | 406 | 2 | 88.45 |
जॉर्डन जॉनसन (वेस्टइंडीज) | श्रीलंका | 2023 | 358 | 2 | 85.44 |
गौतम गंभीर (भारत) | साउथ अफ्रीका | 2000-2001 | 331 | 3 | 83.16 |
दूसरे टेस्ट मैच का हाल
भारत-इंग्लैंड दूसरे यूथ टेस्ट मैच के स्कोरकार्ड की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 309 रन बनाए, जिसमें एकांश सिंह ने 117 रन बनाए. भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने 120 रन ठोके और टीम ने पहली पारी में 279 रन बनाए. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 324 रन बनाकर घोषित की और भारत को 355 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, जब भारत जीत से सिर्फ 65 रन दूर था, तभी खराब रोशनी और बारिश ने मैच को ड्रॉ में बदल दिया.
आयुष ने खुद को किया साबित
इस सीरीज का पहला यूथ टेस्ट भी बिना नतीजे के समाप्त हुआ था. उस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. वहीं पहले यूथ टेस्ट की बात करें तो उसमें आयुष म्हात्रे ने 115 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी. आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 के दौरान चर्चा में आए थे, जब सीजन के अंतिम चरण में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस युवा प्रतिभा को खेलने का मौका दिया था. उस मौके का आयुष ने भरपूर फायदा उठाया और बड़े मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. आईपीएल के बाद 18 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड दौरे पर रेड बॉल क्रिकेट में धमाल मचाया और दिखा दिया कि वह भविष्य के सितारे हैं.
इन्हें भी पढ़ें:-
अगर ऋषभ पंत मैदान पर नहीं लौटे, तो कौन होगा विकल्प? भारत के पास होंगे ये तीन ऑप्शन