27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनियर्स का बदला जूनियर्स ने लिया, सूर्यवंशी और म्हात्रे की U-19 टीम ने निकाला इंग्लैंड का कचूमर, शतक जड़ छा गए हरवंश

ndia U 19 vs England Young Lions: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट की सीनियर पुरुष और महिला टीमों को मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा. लीड्स में टेस्ट और बेकेनहम में अभ्यास मैच भारत के खिलाफ गया, लेकिन जूनियर टीम ने जीत दिलाई. लॉफबोरो में भारत अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड यंग लायंस को 231 रन से हराकर दमदार प्रदर्शन किया.

India U 19 vs England Young Lions: भारतीय क्रिकेट के सभी स्टार्स इन दिनों इंग्लैंड में डेरा जमाए हुए हैं. जून से लेकर अगस्त तक सीनियर, जूनियर, महिला और  दिव्यांग भारतीय टीम सबके मैचों का कार्यक्रम इंग्लिश धरती पर ही तय हैं. मंगलवार को इनमें से तीन के मैचों का नतीजा आया, जहां सीनियर पुरुष टीम को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं महिला टीम को बेकेनहम लंदन में 50 ओवर के अभ्यास मैच में ECB विमेंस डेवलपमेंट XI के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि जूनियर्स ने निराश नहीं किया. लंदन के लॉफबोरो में खेले गए एक रोमांचक टूर मुकाबले में भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड यंग लायंस को 231 रनों के बड़े अंतर से मात दी. 

हरवंश पंगालिया की विस्फोटक सेंचुरी, भारत का 444 रन का स्कोर

आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की कप्तानी में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुकाबले पर पूरी तरह से कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत U-19 टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर की नींव रखी सलामी बल्लेबाज हरवंश पंगालिया (Harvansh Pangalia) ने, जिन्होंने 9वें नंबर पर उतरकर महज 52 गेंदों में नाबाद 103 रन ठोके. उनकी इस पारी में 8 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. हरवंश के अलावा राहुल कुमार, कनिष्क चौहान और आरएस अमरीश ने भी अर्धशतक जमाए और पारी को मजबूती दी. 

राहुल कुमार ने 60 गेंदों पर 73 रन, कनिष्क चौहान ने 67 गेंदों में 79 रन और आर.एस. अम्बरीश ने 47 गेंदों में 72 रन की विस्फोटक पारियां खेलीं. हालांकि आईपीएल 2025 के सितारे इस मैच में नहीं चल सके. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 13 गेंदों में 17 रन का अहम योगदान दिया, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे इस मैच में सिर्फ 1 रन ही बना सके. खैर, अन्य बल्लेबाजों की साझेदारियों के जरिए इंग्लैंड के गेंदबाजों को उबरने का कोई मौका नहीं दिया और पूरे 50 ओवर तक रनगति को बनाए रखा.

Image 322
Indian u19 innings.

बेनिसन की कोशिश नाकाम, इंग्लैंड 213 रन पर ढेर

444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड यंग लायंस की शुरुआत खराब रही. हालांकि कप्तान विल बेनिसन ने एक छोर संभाले रखा और शानदार शतक जमाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई बड़ा साथ नहीं मिला. टीम की बाकी बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने लगातार लड़खड़ाती रही और पूरी टीम महज 213 रनों पर सिमट गई.

भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ी. नमन पुष्पक और विहान मल्होत्रा ने भी दो-दो विकेट चटकाकर विपक्ष पर दबाव बनाए रखा. गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ ने इंग्लैंड को खुलकर खेलने नहीं दिया और उन्हें लक्ष्य से बहुत पहले ही रोक दिया गया.

भविष्य की झलक, इंग्लैंड में चमके भारतीय युवा

इस शानदार जीत के साथ भारत की अंडर-19 टीम ने यह दिखा दिया कि युवा खिलाड़ी न सिर्फ प्रतिभावान हैं, बल्कि विदेशी परिस्थितियों में भी खुद को ढालकर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. लॉफबोरो में खेला गया यह मुकाबला उनके लिए अनुभव से भरा रहा, जो भविष्य में बड़े मंचों पर उन्हें आत्मविश्वास देगा. वहीं सीनियर्स की हार का बदला जूनियर्स की ओर से आया. भारतीय अंडर 19 टीम 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक होने वाले इंग्लैंड दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच खेल चुकी है. अब भारतीय टीम पांच मैचों की युवा एकदिवसीय सीरीज और  इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहुदिवसीय मैच खेलेगी. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम 

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनआन, आदित्य राणा, अंमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी. दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंक्रित रापोले (विकेटकीपर)

भारत-इंग्लैंड अंडर-19 मैचों का शेड्यूल

क्रम संख्यादिनांकमैच फॉर्मेटस्थान
1मंगलवार, 24 जून50 ओवर वॉर्म-अप मैचलॉफबोरो यूनिवर्सिटी
2शुक्रवार, 27 जूनपहला वनडेहोव
3सोमवार, 30 जूनदूसरा वनडेनॉर्थहैम्पटन
4बुधवार, 2 जुलाईतीसरा वनडेनॉर्थहैम्पटन
5शनिवार, 5 जुलाईचौथा वनडेवॉर्सेस्टर
6सोमवार, 7 जुलाईपांचवां वनडेवॉर्सेस्टर
7शनिवार, 12 जुलाई से मंगलवार, 15 जुलाई तकपहला मल्टी-डे मुकाबलाबेकेनहैम
8रविवार, 20 जुलाई से बुधवार, 23 जुलाई तकदूसरा मल्टी-डे मुकाबलाचेल्म्सफोर्ड
India Men’s U19 England Tour Fixtures.

कितना मनहूस है इस बल्लेबाज का शतक, जब-जब जड़ा भारत को नहीं मिली जीत

एक ही दिन में इंग्लैंड से दूसरा मुकाबला हारी इंडिया, अभ्यास मैच में हरलीन के शतक गया बेकार

‘जैसे गहरे समंदर में धकेल दिया…’, पहले टेस्ट में गिल की कप्तानी पर बोले कोच गंभीर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel