27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैग फेंक दिया गया, पांच दिन बाथरूम में बिताए, ब्रायन लारा ने सुनाया विव रिचर्ड्स से पहली मुलाकात का किस्सा

Brian Lara recalls Meeting with Vivian Richards for the 1st Time: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हराया. आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गई, जिसके बाद लारा, लॉयड जैसे दिग्गजों से सुझाव मांगे गए. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रायन लारा अपनी पहली टेस्ट मुलाकात में विव रिचर्ड्स से मिले तिरस्कार को याद कर रहे हैं.

Brian Lara recalls Meeting with Vivian Richards for the 1st Time: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों में कैरीबियाई टीम का करारी हार हुई है. जहां पहले दो टेस्ट मैच में उसने थोड़ी बहुत टक्कर दी, लेकिन आखिरी मैच में वह टेस्ट क्रिकेट के दूसरे टेस्ट सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने दिग्गजों ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड और  ब्रायन लारा को टीम की दशा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया. इस मीटिंग में लारा ने अपनी टीम की खराब हालत के लिए दुनिया भर की लीग क्रिकेट को जिम्मेदार ठहराया. इसी बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने हाल ही में खुलासा किया कि अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्हें पहली बार सर विवियन रिचर्ड्स के साथ खेलने का मौका मिला था, लेकिन यह मुलाकात उनके लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही. उन्होंने बताया कि अपने पहले टेस्ट मैच में उन्हें पांच दिन बाथरूम में बिताने पड़े थे. 

लारा ने ‘स्टिक टू क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर माइकल वॉन और एलिस्टर कुक से बात करते हुए कहा,  “वो अनुभव भी बेहतरीन था. 1975/76 में जब टीम ऑस्ट्रेलिया में खेल रही थी, हम छोटे थे, तीन कमरों का छोटा सा घर था. त्रिनिदाद में मैच रात 8 या 9 बजे शुरू होता था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया वहां से करीब 15 घंटे आगे है. मैं अपने पापा के कमरे से रेडियो की आवाज सुनता था. हमें अगले दिन स्कूल जाना होता था, इसलिए वो हमें सिर्फ पहला सेशन सुनने देते थे और फिर सोने का कहते थे. लेकिन जब उनके कमरे का दरवाजा थोड़ा भी खुलता था, तो हम फौरन सोने की एक्टिंग करने लगते थे.”

लारा ने बताया,  “मुझे विव रिचर्ड्स के साथ खेलने का मौका मिला. मेरा पहला टेस्ट मैच त्रिनिदाद में था और मुझे बोर्ड की तरफ से एक पत्र मिला कि ‘आप टीम में हैं, कल सुबह 9 बजे अभ्यास के लिए रिपोर्ट करें.’ मैं अगली सुबह 8 बजे ही अपने भाई के साथ क्वीन पार्क ओवल पहुंच गया और थोड़ा अभ्यास शुरू किया. फिर पूरी टीम पहुंची, मेरे सारे हीरो जैसे विव (रिचर्ड्स), गॉर्डन ग्रीनिज, डेसमंड हेन्स, मैल्कम मार्शल सारे दिग्गज वहां आए.”

लारा ने आगे बताया, “वे सभी ड्रेसिंग रूम में चले गए. वो ड्रेसिंग रूम काफी छोटा हुआ करता था. मैंने अपने भाई से कहा, ‘अब मुझे अपने साथियों को हेलो बोलने जाना चाहिए.’ जैसे ही मैं ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ा, मेरा क्रिकेट बैग ड्रेसिंग रूम से बाहर उड़ता हुआ आया और उसमें का सारा सामान बिखर गया. मैंने सब समेटा और फिर ड्रेसिंग रूम में वापस गया. दरअसल, मैंने अपना बैग वहां रख दिया था जहां सर विवियन रिचर्ड्स अपना बैग रखते थे. इसके बाद, मैंने अपने टेस्ट करियर के पहले पांच दिन बाथरूम में बिताए.”

कोच बनने की दौड़ में ऋद्धिमान साहा, इस टीम में तराशेंगे प्रतिभाएं, दिल्ली रणजी टीम के लिए इन दो के बीच कड़ी टक्कर

‘आज दुग्गल जी बहरे हैं’, जसप्रीत बुमराह ने किसका उड़ाया मजाक, प्रैक्टिस सेशन की हंसी ठिठोली और बजा हनुमान चालीसा 

हत्या की कोशिश मामले में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पर केस दर्ज, बेटी का नाम भी शामिल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel