24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BAN vs PAK: ढाका में मिली हार से बिलबिलाया पाकिस्तान, इस पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा

BAN vs PAK: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में 7 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद मुख्य कोच माइक हेसन ने ढाका की पिच को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लायक नहीं बताया. हेसन ने कहा कि पिच पर खेलना आदर्श नहीं था. हालांकि, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ परवेज़ इमोन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि पिच पर कोई समस्या नहीं थी और उनकी टीम ने हालात को बेहतर तरीके से समझकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

BAN vs PAK: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज जारी है. इस सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. मैच में मिली इस हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी खराब बल्लेबाजी की बजाय ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच को दोषी ठहराया. पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह पिच अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं थी और इस पर खेलना किसी भी टीम के लिए आदर्श नहीं कहा जा सकता.

BAN vs PAK: कोच माइक हेसन का बयान

“मैं मानता हूं कि हमारी बल्लेबाजी में गलत फैसले हुए, लेकिन इस पिच की क्वालिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं थी. ऐसी पिचें एशिया कप 2025 और T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी कर रही टीमों के लिए ठीक नहीं हैं. यह कोई बहाना नहीं है, पर यह सतह खेल के लिहाज़ से स्वीकार्य नहीं है.”

Mike Hesson
Ban vs pak: ढाका में मिली हार से बिलबिलाया पाकिस्तान, इस पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा 3

बांग्लादेश की ओर से पलटवार

पाकिस्तान के इस बयान पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ परवेज इमोन ने पलटवार करते हुए कहा कि पिच में कोई समस्या नहीं थी, बल्कि बांग्लादेश ने हालात को बेहतर तरीके से समझा. “हमें पिच में कोई दिक्कत नहीं लगी, हमने 16 ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अगर हम पूरे 20 ओवर खेलते, तो 150-160 रन भी बना सकते थे. यह संभवतः पाकिस्तान की ओर से पिच को समझने में असमर्थता थी. हमने जल्दी हालात को पढ़ा और उसी अनुसार योजना बनाई.” 

पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 110 रन पर सिमट गई थी, जिसे बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया. मैैच में बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 2 विकेट जल्दी खो दिए. इस मैच में बांग्लादेश की ओर से तीसरे विकेट के लिए तौहीद हृदॉय और परवेज इमोन के बीच 73 रन की साझेदारी हुई. परवेज ने 39 गेंद में 56 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढे…

World Record: एक टेस्ट मैच में लगे 249 छक्के और चौके, जब हुई रनों की बरसात

WCL T20: शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को कहा ‘सड़ा अंडा’

IND vs ENG: इस भारतीय ऑलराउंडर के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका, मैनचेस्टर टेस्ट में क्या रचेंगे इतिहास

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel