23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश ने रचा इतिहास, ढेर हुई पाकिस्तान को हराकर पहली बार जीती टी20 सीरीज

BAN vs PAK 2nd T20I: लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश बेहतरीन फॉर्म में है और हाल ही में श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया था. अब पाकिस्तान को दूसरे टी20 में 8 रन से हराकर पहली बार उसके खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

BAN vs PAK 2nd T20I: बांग्लादेश इस समय प्रचंड फॉर्म में दिख रहा है. लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने एक हफ्ते पहले 16 जुलाई को श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में शिकस्त दी थी. अब पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को दूसरा टी20 मैच जीतकर इतिहास रच दिया. रोमांच से भरे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 8 रन से हराकर पहली बार टी20 फॉर्मेट में उसके खिलाफ सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है.

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और स्कोर 28 पर ही उसके चार विकेट गिर गए. इसके बाद जैकर अली (48 गेंदों में 55 रन, एक चौका और पांच छक्के) और महेदी हसन (25 गेंदों में 33 रन, दो चौके और दो छक्के) ने 53 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. बांग्लादेश ने 16.2 ओवर में 100 रन पूरे किए. लेकिन महेदी हसन के आउट होते ही फिर से विकेट गिरने लगे और पूरी टीम 20 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से लेफ्ट आर्म पेसर सलमान मिर्जा ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए. अहमद दानियाल ने 23 रन देकर 2 और अब्बास अफरीदी ने 37 रन देकर 2 विकेट झटके.

ढेर हुई पाकिस्तान की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने करारा जवाब दिया. शोरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ने मिलकर पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर और अपर मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में 47 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए. इसके बाद फहीम अशरफ और अब्बास अफरीदी ने संघर्ष करने की कोशिश की. फहीम ने सिर्फ 32 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. वहीं अब्बास ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े.

अब्बास के आउट होने के बाद फहीम ने अहमद दानियाल (11 गेंदों में 17 रन, तीन चौके) के साथ साझेदारी की, लेकिन आखिरी ओवर में आखिरी ओवर में एक और विकेट गिरा और पाक टीम 19.2 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से शोरीफुल इस्लाम ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके. तंजीम (2/23) और महेदी हसन (2/25) ने भी अहम योगदान दिया. जाकिर अली को शानदार अर्धशतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

कप्तानी के बोझ ने शुभमन गिल को थका दिया! चौथे टेस्ट से पहले बोले- खिलाड़ी के रूप में कुछ होने का इंतजार…

Video: एबी डिविलियर्स का जवाब नहीं! बाउंड्री से 1 इंच पहले फिसलते हुए पकड़ा स्पाइडरमैन कैच

वनडे सीरीज पर भी कब्जा, इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इन दो खिलाड़ियों ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel