BAN vs PAK 2nd T20I: बांग्लादेश इस समय प्रचंड फॉर्म में दिख रहा है. लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने एक हफ्ते पहले 16 जुलाई को श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में शिकस्त दी थी. अब पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को दूसरा टी20 मैच जीतकर इतिहास रच दिया. रोमांच से भरे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 8 रन से हराकर पहली बार टी20 फॉर्मेट में उसके खिलाफ सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है.
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और स्कोर 28 पर ही उसके चार विकेट गिर गए. इसके बाद जैकर अली (48 गेंदों में 55 रन, एक चौका और पांच छक्के) और महेदी हसन (25 गेंदों में 33 रन, दो चौके और दो छक्के) ने 53 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. बांग्लादेश ने 16.2 ओवर में 100 रन पूरे किए. लेकिन महेदी हसन के आउट होते ही फिर से विकेट गिरने लगे और पूरी टीम 20 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से लेफ्ट आर्म पेसर सलमान मिर्जा ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए. अहमद दानियाल ने 23 रन देकर 2 और अब्बास अफरीदी ने 37 रन देकर 2 विकेट झटके.
Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025 | 2nd T20I 🏏
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 22, 2025
🏏 Series Secured — with hearts heavy, spirits strong.
Bangladesh leads the T20I series 2-0, with one match to go.
The Tigers roared not just for victory — but in tribute to those we lost.#BCB #Cricket… pic.twitter.com/0VNiVQzyYA
ढेर हुई पाकिस्तान की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने करारा जवाब दिया. शोरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ने मिलकर पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर और अपर मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में 47 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए. इसके बाद फहीम अशरफ और अब्बास अफरीदी ने संघर्ष करने की कोशिश की. फहीम ने सिर्फ 32 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. वहीं अब्बास ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े.
अब्बास के आउट होने के बाद फहीम ने अहमद दानियाल (11 गेंदों में 17 रन, तीन चौके) के साथ साझेदारी की, लेकिन आखिरी ओवर में आखिरी ओवर में एक और विकेट गिरा और पाक टीम 19.2 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से शोरीफुल इस्लाम ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके. तंजीम (2/23) और महेदी हसन (2/25) ने भी अहम योगदान दिया. जाकिर अली को शानदार अर्धशतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
Video: एबी डिविलियर्स का जवाब नहीं! बाउंड्री से 1 इंच पहले फिसलते हुए पकड़ा स्पाइडरमैन कैच