Bangladesh Won T20I Series Against Sri Lanka: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार को श्रीलंका को तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. यह जीत बांग्लादेश के लिए खास रही क्योंकि टीम वनडे और टेस्ट सीरीज हारने के बाद वापसी के लिए जूझ रही थी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 132 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने जवाब में 16.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के हीरो रहे ओपनर तंजिद हसन तमीम, जिन्होंने नाबाद 73 रन बनाए, वहीं गेंदबाज़ी में मेहदी हसन ने 4 विकेट झटके.
SL vs BAN: श्रीलंका की खराब शुरुआत
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और शुरुआती 5 गेंदों में 14 रन बना लिए थे. लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर कुसल मेंडिस (6) के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई. कुसल परेरा (0), दिनेश चांदीमल (4) और कप्तान चरिथ असलंका (3) भी जल्दी पवेलियन लौट गए.
ओपनर पाथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का ज्यादा साथ नहीं मिला. कामिंडु मेंडिस ने 21, जबकि दासुन शनाका ने नाबाद 35 रन बनाए. टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश की गेंदबाजी का कमाल
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट लिए. शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और शमीम हुसैन को एक-एक विकेट मिला.
पहली ही गेंद पर झटका, फिर तमीम का तूफान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को पहले ही गेंद पर झटका लगा. पार्वेज हसन इमोन बिना खाता खोले LBW हो गए. लेकिन इसके बाद तंजिद हसन तमीम और कप्तान लिट्टन दास ने पारी को संभाला और 74 रन की साझेदारी की.
लिट्टन दास 32 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तमीम का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था. उन्होंने 47 गेंदों पर 73 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. तौहिद हृदॉय ने भी 27 रन बनाए और टीम को 16.3 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया.
वनडे और टेस्ट में मिली हार के बाद मिली राहत
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली. इससे पहले टीम वनडे सीरीज 1-2 और टेस्ट सीरीज 0-1 से हार चुकी थी. ऐसे में यह टी-20 जीत टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली साबित हुई.
बांग्लादेश ने दूसरा टी-20 मैच 83 रन से जीता था और तीसरे मैच में भी पूरी तरह हावी रहा. टीम की जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने मिलकर योगदान दिया.
SL vs BAN: आगे की राह
टी-20 सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश टीम की अगली चुनौती एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारी है. युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस जीत से टीम मैनेजमेंट को भरोसा देगा. वहीं श्रीलंका को अब अपनी बल्लेबाजी में स्थिरता लाने की जरूरत है.
ये भी पढे…
IND U 19: 14 साल का ये बल्लेबाज इंग्लैंड में मचा रहा है तूफान, लोग झलक को तरस रहे
IND vs ENG: इंग्लैंड छुट्टि्यां मनाने नहीं गए! लिटिल मास्टर ने इस गेंदबाज के लिए कही ये बात
RCB को जीताने वाले इस खिलाड़ी ने टीम बदली, जानें क्या है कारण