Rohit Sharma: चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक अनावश्यक बहस में फंस गए हैं. कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर उन्हें मोटा कहकर शर्मिंदा करने का प्रयास किया. कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिस पर देश के क्रिकेट और राजनीतिक दोनों ही क्षेत्रों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता ने बाद में अपने पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा लिया. रोहित शर्मा आधुनिक खेल में सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने पिछले ही साल देश को दूसरी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलवाई है.
बीसीसीआई ने बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने जोर देकर कहा कि रोहित को वजन कम करने की जरूरत है. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने शमा मोहम्मद की इस टिप्पणी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि आईसीसी प्रतियोगिता के बीच में इस तरह की टिप्पणी करने से क्रिकेटरों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि लोग अपने निजी प्रचार के लिए इस प्रकार के अनावश्यक बयान देते हैं.
बीसीसीआई सचिव ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत में कहा, ‘जब टीम इतने महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही है, तब एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह की तुच्छ टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे किसी व्यक्ति या टीम का मनोबल गिर सकता है. सभी खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कर रहे हैं और परिणाम दिख रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग निजी प्रचार के लिए इस तरह के अपमानजनक बयान देने से बचेंगे.’
शमा मोहम्मद ने की थी यह टिप्पणी
शमा ने एक्स पर अपनी अब हटाई जा चुकी पोस्ट में लिखा था, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं! उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से, वह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं.’ शमा के इस पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन पर दिग्गज बल्लेबाज की ‘बॉडी शेमिंग’ करने का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी प्रदर्शन पर भी कटाक्ष किया.
#WATCH | On her comment on Indian Cricket team captain Rohit Sharma, Congress leader Shama Mohammed says, "It was a generic tweet about the fitness of a sportsperson. It was not body-shaming. I always believed a sportsperson should be fit, and I felt he was a bit overweight, so I… pic.twitter.com/OBiLk84Mjh
— ANI (@ANI) March 3, 2025
शमा ने बाद में दी सफाई
बाद में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में शमा ने सफाई देते हुए कहा, ‘यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था. यह बॉडी शेमिंग नहीं था. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा ज्यादा है, इसलिए मैंने बस इस बारे में ट्वीट किया. मुझपर बिना किसी कारण के हमला किया गया. जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की तो मैंने एक बयान दिया. मुझे अधिकार है. कहने में क्या गलत है? यह लोकतंत्र है.’ फिलहाल रोहित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में भारतीय टीम के साथ हैं. टीम पहले ही सेमीफाइनल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा