BCCI News: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) भी राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक का हिस्सा होगा, जिसे बुधवार को संसद में पेश किया जाना है. खेल मंत्रालय के एक विश्वसनीय सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बीसीसीआई भले ही सरकार से वित्तीय मदद पर निर्भर ना हो लेकिन उसे प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल बोर्ड से मान्यता लेनी होगी. मामले से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘सभी राष्ट्रीय महासंघों की तरह, बीसीसीआई को भी इस विधेयक के अधिनियम बन जाने के बाद देश के कानून का पालन करना होगा. वे मंत्रालय से वित्तीय मदद नहीं लेते लेकिन संसद का अधिनियम उन पर लागू होता है.’ सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई अन्य सभी एनएसएफ की तरह एक स्वायत्त निकाय बना रहेगा लेकिन उनसे जुड़े विवादों का निपटारा प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल पंचाट करेगा. यह पंचाट चुनाव से लेकर चयन तक के खेल मामलों से जुड़े विवाद का समाधान निकाय बन जाएगा.’ BCCI to be a part of National Sports Administration Bill
पूरी तरह सरकार का नहीं होगा नियंत्रण
सूत्र ने कहा, ‘इस विधेयक का मतलब किसी भी एनएसएफ पर सरकारी नियंत्रण नहीं है. सरकार सुशासन सुनिश्चित करने में एक सूत्रधार की भूमिका निभाएगी.’ क्रिकेट (टी20 प्रारूप) को 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है और इस तरह से बीसीसीआई पहले ही ओलंपिक आंदोलन का हिस्सा बन चुका है. खेल प्रशासन विधेयक का उद्देश्य समय पर चुनाव, प्रशासनिक जवाबदेही और खिलाड़ियों के कल्याण के लिए एक मजबूत खेल ढांचा तैयार करना है. राष्ट्रीय खेल बोर्ड (एनएसबी) को पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाएगा. इसके पास व्यापक अधिकार होंगे कि वह शिकायतों के आधार पर या ‘अपने विवेक’ से चुनावी अनियमितताओं से लेकर वित्तीय गड़बड़ी तक के उल्लंघनों के लिए खेल संघों को मान्यता प्रदान करे या निलंबित भी करे.
आयु संबंधि मुद्दों का भी होगा निपटारा
इस विधेयक में प्रशासकों की आयु सीमा के पेचीदा मुद्दे पर कुछ रियायत दी गई है जिसमें 70 से 75 वर्ष की आयु के लोगों को चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई है बशर्ते संबंधित अंतरराष्ट्रीय संस्थायें आपत्ति नहीं करें. एनएसबी में एक अध्यक्ष होगा और इसके सदस्यों की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी. यह नियुक्तियां एक खोज-सह-चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर की जाएंगी. चयन समिति में अध्यक्ष के तौर पर कैबिनेट सचिव या खेल सचिव, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक, दो खेल प्रशासक (जो किसी राष्ट्रीय खेल संस्था के अध्यक्ष, महासचिव या कोषाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हों) और एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी शामिल होगा जो द्रोणाचार्य, खेल रत्न या अर्जुन पुरस्कार विजेता हो.
खिलाड़ियों के भलाई के लिए किया जा ऐसा
सूत्र ने कहा, ‘यह एक खिलाड़ी-केंद्रित विधेयक है जो स्थिर प्रशासन, निष्पक्ष चयन, सुरक्षित खेल और शिकायत निवारण के साथ राष्ट्रीय खेल संघों का वित्तीय लेखा-जोखा और बेहतर कोष प्रबंधन सुनिश्चित करेगा.’ उन्होंने कहा, राष्ट्रीय खेल पंचाट यह सुनिश्चित करेगा कि अदालती मामलों में देरी के कारण खिलाड़ियों के करियर को कोई नुकसान न हो. अभी भी अदालतों में 350 विभिन्न मामले चल रहे हैं जहां मंत्रालय भी एक पक्ष है. इसे समाप्त करने की आवश्यकता है.’ जैसा कि पिछले साल जारी किए गए मसौदे में उल्लेख किया गया था, बोर्ड के पास राष्ट्रीय खेल महासंघों को मान्यता देने और किसी राष्ट्रीय खेल महासंघ के निलंबित होने की स्थिति में व्यक्तिगत खेलों के संचालन के लिए तदर्थ पैनल गठित करने का अधिकार होगा.
इसे भारत में खिलाड़ियों के कल्याण के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने और अंतरराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघों को दिशा निर्देश जारी करने का भी अधिकार होगा. ये सभी काम अब तक आईओए के अधिकार क्षेत्र में थे जो एनएसएफ से संबंधित मामलों के लिए नोडल निकाय के रूप में कार्य करता था. बोर्ड को किसी भी राष्ट्रीय संस्था की मान्यता रद्द करने का अधिकार दिया गया है जो अपनी कार्यकारी समिति के चुनाव कराने में विफल रहती है या जिसने ‘चुनाव प्रक्रियाओं में घोर अनियमितताएं’ की हैं. आईओए ने परामर्श के चरण में बोर्ड का कड़ा विरोध किया था और इसे सरकारी हस्तक्षेप बताया था जिससे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा प्रतिबंध लग सकते हैं.
आईओसी के सहयोग से तैयार होगा मसौदा
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने हालांकि कहा था कि दस्तावेज का मसौदा तैयार करते समय आईओसी से उचित परामर्श किया गया है. वहीं 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत की बोली के लिए आईओसी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध महत्वपूर्ण होंगे. सूत्र ने कहा, ‘अब सभी सहमत हैं. यह विधेयक स्पष्ट रूप से ओलंपिक चार्टर के अनुरूप है और यहां तक कि आईओसी भी महसूस करता है कि इसे तैयार करने में अच्छा काम किया गया है.’ प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल पंचाट का उद्देश्य ‘खेल-संबंधी विवादों का स्वतंत्र, शीघ्र, प्रभावी और किफायती निपटान’ प्रदान करना है. मंत्रालय के सूत्र ने कहा, ‘पंचाट के फैसले को केवल सर्वोच्च न्यायालय में ही चुनौती दी जा सकती है.’ पंचाट से जुड़ी नियुक्तियां केंद्र सरकार के हाथों में होंगी. यह एक ऐसी समिति की सिफारिशों पर आधारित होंगी जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधान न्यायाधीश या उनके द्वारा अनुशंसित उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश करेंगे. केंद्र सरकार के पास वित्तीय अनियमितताओं और ‘सार्वजनिक हित’ के प्रतिकूल कार्यों सहित उल्लंघनों के मामले में इसके सदस्यों को हटाने की शक्ति होगी.
10 समस्याओं के समाधान का प्रयास
1. एनएसएफ चुनावों और एथलीटों के चयन पर मुकदमेबाजी
2. विवादों के समाधान के लिए समर्पित मंच का अभाव
3. महासंघों में प्रतीकात्मक एथलीट प्रतिनिधित्व
4. खेल संघों में लैंगिक असंतुलन
5. संघों की कोई मानक चुनावी प्रक्रिया नहीं
6. एनएसएफ में वित्तीय अस्पष्टता और खराब प्रशासन
7. आंतरिक शिकायत निवारण प्रणाली का अभाव
8. कई अदालती हस्तक्षेपों के कारण खेल आयोजनों में देरी
9. सुरक्षित खेलों को कोई कानूनी मान्यता नहीं
10. कोड की सीमित प्रबलता
प्रमुख तत्व क्या हैं
1. यह खेल निकायों के पारदर्शी और निष्पक्ष कामकाज के लिए कानूनी ढांचा तैयार करता है
2. निर्णयों में एथलीट का प्रतिनिधित्व अनिवार्य
3. खेल न्यायाधिकरण के माध्यम से त्वरित विवाद समाधान
4. चुनाव पैनल के माध्यम से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करें
5. सुरक्षित खेल और शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एथलीटों की सुरक्षा करता है
6. सरकार की भूमिका नियंत्रक की न होकर सुविधाकर्ता की रहेगी
7. ओलंपिक चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों को मान्यता देता है
ये भी पढ़ें…
‘100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा…’, रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेटरों की कमाई का किया खुलासा
IND vs ENG: मैनचेस्टर क्रिकेट ग्राउंड पर 61 साल से नहीं टूट पाया यह रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी का है कब्जा