22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को मिली सजा! बीसीसीआई ने इसे चुन लिया बेस्ट फील्डर, पहना दिया मेडल

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की है. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चारों खाने चित किया. लेकिन फील्डिंग में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का कैच छोड़ना थोड़ा भारी पड़ा. बीसीसीआई ने मैच के बाद बेस्ट फील्डर को चुना तो उनमें यह दोनों शामिल नहीं थे.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश ने अपने सफर का आगाज 20 फरवरी को दुबई में किया. गुरुवार को खेले गए इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के धाकड़ परफॉर्मेंस की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. भारत ने बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया. लेकिन सबसे खास बात रही फील्डिंग में भारत ने इस मैच में बल्लेबाजों को आउट करने में कुल 8 कैच पकड़े. मैच के बाद बीसीसीआई ने सबसे शानदार फील्डर को मेडल से भी नवाजा. 

बीसीसीआई के पोस्ट किए गए वीडियो में भारतीय फील्डर्स को मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए दिखाया गया. उसके बाद मोहम्मद शमी बताते हैं, कि विनर को तय कर लिया गया है, बस एनाउंसमेंट होना बाकी है. फील्डिंग कोच अभिषेक नायर विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल की फील्डिंग की तारीफ करते हुए कहते हैं कि आज के मैच में इनकी फील्डिंग लाजवाब रही. 

केएल राहुल ने 3 कैच लिए, तो विराट कोहली ने 2 और शुभमन गिल ने 1 कैच पकड़ा. इसके बाद इन तीनों में से विनर का ऐलान करने के लिए भारतीय क्रिकेट के वर्तमान दिग्गज फील्डर रवींद्र जडेजा को बुलाया गया. बिग स्क्रीन पर केएल राहुल को विनर घोषित किया गया, जिन्हें जडेजा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. 

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने क्या गलती की

लेकिन इसी मैच में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने 1-1 कैच टपका दिया था. रोहित शर्मा ने तो ऐसी बड़ी भूल की जब अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पर थे, उन्होंने जेकर अली का कैच 35 रन के स्कोर पर छोड़ा. जबकि हार्दिक ने तौहीद हृदोय का कैच छोड़ा, जब वे 20 वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे. इन दोनों ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और 6वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके बांग्लादेश को मुश्किल परस्थितियों से बाहर निकाला. 

बांग्लादेश ने 35 रन पर आधी टीम के विकेट गंवाने के बाद शानदार खेल दिखाते हुए 49.4 ओवर में 227 रन तक का सफर तय किया. जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (41 रन), शुभमन गिल (101 रन) और केएल राहुल (41 रन) की बदौलत 46.3 ओवर में 231 रन बनाकर मैच जीत लिया. गिल को शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. भारत इस जीत के साथ अब बुलंद हौसले के साथ पाकिस्तान से भिड़ने वाला है. 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले के लिए रोहित शर्मा ने अपनी चुनौती भी पेश कर दी है. रोहित स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहते नजर आए रोक सको तो रोक लो. देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी का फ्लाइंग किस! मैच के बाद किया खुलासा, बताया किसके लिए था ये खास इशारा

इसे भी पढ़ें: भारत बांग्लादेश मैच में चैंपियंस ट्रॉफी लोगो से पाकिस्तान का नाम ही गायब, सुलग उठे पड़ोसी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel