24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की इस्कॉन में 20 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस्कॉन के कोलकाता केंद्र की मदद करके करीब 20000 लोगों के भोजन का इंतजाम किया है

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस्कॉन के कोलकाता केंद्र की मदद करके करीब 20000 लोगों के भोजन का इंतजाम किया है. कोलकाता इस्कॉन रोज करीब दस हजार लोगों को भोजन दे रहा था. मास्क और दस्ताने पहनकर भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान ने इस्कॉन आकर मदद का वादा किया.

इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमन दास ने कहा ,‘‘ हम रोज दस हजार लोगों का खाना बना रहे थे. सौरव दा ने हमारी मदद की है और अब हम रोज 20000 लोगों को खाना दे रहे हैं. ” इससे पहले गांगुली ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में 20000 किलो चावल दिए थे. दास ने कहा ,‘‘ मैं दादा का बड़ा प्रशंसक हूं और क्रिकेट के मैदान पर उनकी कई पारियां देखी है. यहां भूखों को भोजन कराने की उनकी यह पारी सर्वश्रेष्ठ है. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. ”

आपको बता दें कि इससे पहले सौरव गांगुली ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में 20,000 किलो चावल दान दिए थे, जबकि इससे पहले गांगुली ने 50 लाख रुपये का जरूरत मंदों के लिए चावल भी दान किया था उस वक्त उन्होंने यह भी कहा था कि यदि सरकार हमसे पूछती है तो हम क्वारंटीन फैसिलिटी के लिए स्टेडियम को उपलब्ध कराएंगे. कुछ भी सामान की जरूरत होगी हम उपलब्ध कराएंगे. हमें इसमें कोई परेशानी नहीं है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel