WTC Final: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) देश में 2025-2027 चक्र के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की मेजबानी करने पर विचार कर रहा है और इस संबंध में एक प्रस्ताव को बाद में औपचारिक रूप दिया जाएगा. अब तक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के जो दो फाइनल वे इंग्लैंड में ही हुए हैं. इंग्लैंड ने अब तक 2021 और 2023 में क्रमशः हैम्पशर और ओवल में डब्ल्यूटीसी खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की है. अब तीसरा फाइनल भी इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर ही होगा. पहले दो फाइनल में भारत ने शिरकत की थी, जहां पहली बार न्यूजीलैंड विजयी हुआ था, जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से भारत को शिकस्त मिली थी. इस बार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में होंगे.
गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी करने का इच्छुक है, और इसकी औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत इस साल जून में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से मानी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने बीते महीने जिम्बाब्वे में आयोजित ICC की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में 2027 फाइनल की मेजबानी के लिए अपनी रुचि जताई थी.
इस समिति में BCCI की ओर से CEO अरुण सिंह धूमल ने हिस्सा लिया, जबकि जय शाह इस समय ICC अध्यक्ष हैं. ऐसे में रिपोर्ट का कहना है कि भारत की औपचारिक बोली लगभग तय मानी जा रही है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने संकेत दिया, ‘‘अगर भारत अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचता है तो यह प्रशंसकों के लिए एक शानदार मौका होगा. पर अगर भारत फाइनल में नहीं खेलता है तो भी दो अन्य शीर्ष टीमों के बीच मैच में बहुत से लोग दिलचस्पी लेंगे. ’’
टेस्ट मैचों के लिए दर्शकों को जुटाना भी बोर्ड्स के लिए समस्या बनता जा रहा है. गार्जियन ने भी अपनी रिपोर्ट में इस चिंता का उल्लेख किया है, ऐसे में भारत के लिए यह बोली लगाना एक अच्छा कदम माना जा रहा है, क्योंकि भारतीय दर्शक क्रिकेट के लिए काफी दिलचस्पी रखते हैं. हालांकि लॉर्ड्स में 11 जून से होने वाले 2025 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टिकटों की बिक्री हो चुकी है.
2025 का पहला, 6 गेंदों पर 6 छक्के, ऋषि पटेल की बल्लेबाजी का तूफान, Video
दुबई में नहीं होगा PSL! क्या BCCI ने कर दिया बड़ा खेल, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा