23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उसके दाहिने पैर पर…’, पंत की चोट पर आया BCCI का लेटेस्ट अपडेट, शुभमन गिल भी पहुंचे मेडिकल सेंटर

BCCI Updates on Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए दाहिने पैर में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. पंत की चोट पर बीसीसीआई ने ताजा अपडेट दी है.

BCCI Updates on Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को एक और चोट ने मुश्किल में डाल दिया. ऋषभ पंत को मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में दाहिने पैर में चोट लग गई. उस समय पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे. चोट लगने के बाद उन्हें पहले मैदान पर प्राइमरी ट्रीटमेंट दिया गया, लेकिन फिर उन्हें आराम नहीं मिला, तो एम्बुलेंस लेबल वाली गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाया गया.

भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद वोक्स ने फुल लेंथ की फेंकी. पंत ने इस पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे पंत के पैर के अंगूठे पर जा लगी थी, जिस पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील की. हालांकि, रीप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले से हल्के से लगी थी, जिससे डीआरएस के जरिए वह आउट होने से बच गए. इस सीरीज में पंत की यह दूसरी चोट है. इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिससे वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेट के पीछे नहीं उतर सके थे.

पंत की चोट पर अपडेट लेने के लिए कप्तान शुभमन गिल भी मेडिकल सेंटर पहुंचे. बीसीसीआई ने दिन का खेल खत्म होने के बाद पंत की चोट पर बयान में कहा, “ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान उनके दाहिने पैर पर गेंद लगी. उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.”

इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. लेकिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जोखिम भरा फैसला लेते हुए टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जबकि ओल्ड ट्रैफर्ड में इससे पहले कोई भी टीम टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करके टेस्ट नहीं जीती है. भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 83 ओवर में चार विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दी. लेकिन दोनों ही अपनी पारी बड़ी नहीं कर पाए.

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (61) ने अर्धशतक जड़ा. वहीं केएल राहुल 44 रन और शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए. इन चार विकेट और पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दिन के आखिरी सेशन में रविंद्र जडेजा और शारदुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

इन्हें भी पढ़ें:-

IND vs ENG: इंग्लैंड के इस स्पिनर को 8 साल के बाद मिला इंटरनेशनल विकेट, जायसवाल को किया आउट

भारत सरकार कस रही शिकंजा, पाकिस्तान को लेकर खेल विधेयक में आएगा ये प्रावधान

IND vs ENG: मैनचेस्टर में इंग्लैंड से टॉस जीतकर हुई बड़ी गलती, इस वजह से हार सकती है ओल्ड ट्रैफर्ड का मैच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel