BCCI VP Presented book to King Charles: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला गया. लीड्स में 5 विकेट से हार और फिर एजबेस्टन में 336 रनों से जीत का पलटवार करने के बाद भारत को एक और जश्न मनाने की उम्मीद थी. पहले चार दिन के टी सेशन तक टीम इंडिया मैच में आगे ही नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी दिन लॉर्ड्स के स्लोप की तरह भारतीय बल्लेबाज भी लुढ़क गए और 193 रन के लक्ष्य के सामने 170 पर ही ऑलआउट हो गए. भारतीय टीम की ओर से केवल रवींद्र जडेजा ही लड़ते नजर आए और 61 रन बनाकर नाबाद ही लौटे. इस मैच में कहासुनी और तनातनी भी खूब चली. हालांकि मैच के बाद सब शांत हो गया. लंदन में मैच के बाद टीम इंडिया का पूरा दल पुरुष और महिला टीम सहित ब्रिटेन के किंग चार्ल्स थर्ड से मिलने पहुंचा.
मुलाकात के दौरान किंग चार्ल्स ने शुभमन गिल से मोहम्मद सिराज के विकेट पर बात की. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की. इसी बीच एक दिलचस्प खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने यूनाइटेड किंगडम के सम्राट किंग चार्ल्स III को अपनी पुस्तक ‘स्कार्स ऑफ 1947’ सेंट जेम्स पैलेस में भेंट की. राजीव शुक्ला ने इस भेंट को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने अपनी पुस्तक ‘स्कार्स ऑफ 1947’ राजा चार्ल्स को सेंट जेम्स पैलेस में उनके घर पर भेंट की. उन्होंने पुस्तक की विषयवस्तु में बहुत रुचि दिखाई.”
Presented my book scars of 1947 to King Charles at st.James palace his house. He took lot of interest in content of the book. pic.twitter.com/d61KcR3tfS
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) July 15, 2025
अब सीरीज हो गई 2-2
यह पुस्तक 1947 के विभाजन और उससे जुड़े जख्मों पर आधारित है, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक और मानवीय पहलुओं का गहन विश्लेषण किया गया है. हालांकि, इस गंभीर और सांस्कृतिक भेंट का सोशल मीडिया पर एक हल्के-फुल्के अंदाज में स्वागत किया गया. एक वायरल ट्वीट में लिखा गया, “राजीव शुक्ला ने यूनाइटेड किंगडम के राजा को ‘स्कार्स ऑफ 1947’ नामक पुस्तक भेंट की. अब यह सीरीज 2-2 हो गई है.”
Rajeev Shukla presented a book titled "Scars of 1947" to the King of United Kingdom.
— Zucker Doctor (@DoctorLFC) July 15, 2025
The series now stands at 2-2 https://t.co/pndqgzBRZS
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
राजीव शुक्ला के ट्वीट पर लोगों ने भी जमकर कमेंट किया. एक यूजर ने कहा, “कृपया उससे कहो कि लूट का माल वापस कर दे.” वहीं एक यूजर ने लिखा, सर, आपका बहुमुखी, बहुस्तरीय और बहुआयामी व्यक्तित्व हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है; तथा बुद्धिमत्ता, मानवीय उत्कृष्टता और नेतृत्व का एक उदाहरण है. वहीं कई लोगों ने उनके इस जेस्चर पर मजेदार कमेंट्स भी किए.
चौथे टेस्ट में बुमराह खेलेंगे?
भारत इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 26 जुलाई तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर अभी टीम इंडिया ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. फिलहाल इस टेस्ट मैच में एक हफ्ते का समय बचा है, लेकिन अगला टेस्ट मैच अगले चार दिन बाद ही यानी 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा. उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए टीम इंडिया फूंक-फूंककर कदम रखना चाहेगी.
रवींद्र जडेजा गलत कर गए, अजहरुद्दीन ने लॉर्ड्स के हीरो पर ही मढ़ी हार की तोहमत
‘उस हवाई जहाज पर चढ़ने के लिए कुछ भी करूंगा’, जोफ्रा आर्चर ने बताया किसके लिए हैं बेकरार
LSG के मालिक संजीव गोएनका की टीम में शामिल हुए जेम्स एंडरसन, लीग में इसी साल खेलेंगे टूर्नामेंट