27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेन स्टोक्स की चोट के लिए कौन जिम्मेदार? कप्तान ने खुद बताया, अपनों पर ही फोड़ा इस बात का ठीकरा

Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं. उन्होंने अपनी चोट के लिए एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के कड़े शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया है. स्टोक्स ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिलता, तो चोट से बचा जा सकता था.

Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का क्लाइमैक्स अब आ चुका है. आखिरी टेस्ट से पहले दोनों टीमों के कई खिलाड़ी चोट के कारण मैच से बाहर हो चुके हैं. ताजा मामला इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का है. बेन स्टोक्स की सबसे बड़ी चिंता सच हो गई, उन्हें एक बार फिर चोट लग गई, जिससे वह लगभग तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं. इसके लिए बेन स्टोक्स ने एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज (Anderson Tendulkar Trophy) के शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया है. स्टोक्स का मानना है कि शेड्यूल को बेहतर तरीके से तैयार किया जा सकता था ताकि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल सके और चोट की आशंका को टाला जा सके. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का अंतिम टेस्ट सिर्फ तीन दिन के ब्रेक के बाद खेला जाएगा.

स्टोक्स ने ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हां, शायद शेड्यूलिंग बेहतर तरीके से की जा सकती थी. दो टेस्ट के बीच आठ या नौ दिन का ब्रेक था, लेकिन दो मैचों के बीच सिर्फ तीन दिन का ब्रेक भी है. इसे और बेहतर किया जा सकता था, जैसे हर टेस्ट के बीच चार या पांच दिन का ब्रेक दिया जाता, ताकि निरंतरता बनी रहती.”

शेड्यूलिंग की समस्या

हालांकि IND vs ENG टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ ब्रेक दिए गए, लेकिन ये समान रूप से वितरित नहीं थे. लीड्स में पहले टेस्ट के बाद बर्मिंघम टेस्ट से पहले सात दिन का ब्रेक था. फिर तीसरे टेस्ट से पहले केवल तीन दिन का ब्रेक मिला. चौथे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों को आठ दिन का आराम मिला, लेकिन एक बार फिर अंतिम टेस्ट से पहले सिर्फ तीन दिन का ही अंतर है. चारों टेस्ट पांचवें दिन तक खेले गए हैं, जिससे खिलाड़ियों पर भारी वर्कलोड पड़ा है और आराम के लिए बहुत कम समय मिला है. 

स्टोक्स की बेहद मेहनत

बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में काफी मेहनत की है. उनकी मेहनत का नतीजा है कि उन्हें दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मेैच का खिताब भी मिला. स्टोक्स ने इस सीरीज में कुल 140 ओवर फेंके हैं. लॉर्ड्स में तो उन्होंने हद ही कर दी. दूसरी पारी में उन्होंने लगातार नौ और दस ओवर के दो लंबे स्पेल किए. पिछले टेस्ट में भी उन्होंने दूसरी पारी में लंबी बैटिंग करने के बाद आठ ओवर का स्पेल डाला. हालांकि सिर्फ स्टोक्स ही नहीं, कई और खिलाड़ियों ने भी अत्यधिक वर्कलोड झेला है. 

अन्य गेंदबाजों पर भी रहा दबाव

मोहम्मद सिराज, क्रिस वोक्स और रवींद्र जडेजा पर भी काफी दबाव रहा है. जसप्रीत बुमराह को तो एक टेस्ट में आराम भी देना पड़ा ताकि उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 में सबसे ज्यादा ओवर क्रिस वोक्स ने डाले हैं. उन्होंने 167 ओवर फेंके हैं. उनके बाद ब्रायडन कार्स ने 155 ओवर, तो शोएब बशीर ने 140.4 ओवर और बेन स्टोक्स ने 140 ओवर डालें हैं. उन्होंने इस दौरान 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 139 ओवर डाले हैं. उन्होंने इस दौरान में 14 विकेट, दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, उन्होंने 136.1 ओवर फेंके हैं. वर्कलोड के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहे जसप्रीत बुमराह ने 119.4 ओवर गेंदबाजी की है.

चौथे टेस्ट तक सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले बॉलर

खिलाड़ीटीमपारीओवरविकेट
क्रिस वोक्सइंग्लैंड816710
ब्रायडन कार्सइंग्लैंड81559
शोएब बशीरइंग्लैंड6140.410
बेन स्टोक्सइंग्लैंड814017
मोहम्मद सिराजभारत713914
रवींद्र जडेजाभारत7136.17
जसप्रीत बुमराहभारत5119.414
जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड488.39
जोश टंगइंग्लैंड48111
आकाश दीपभारत472.111
IND vs ENG टेस्ट सीरीज 2025 में चौथे टेस्ट तक सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज

बेन स्टोक्स चोटिल, फाइनल टेस्ट से बाहर

लगातार बढ़ते वर्कलोड के कारण बेन स्टोक्स के दाएं कंधे में ग्रेड-3 मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. इस कारण वह सीरीज का अंतिम टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. साथ ही वे कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर रहेंगे. 17 विकेट और 304 रन बनाकर वह इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं. इंग्लैंड को सिर्फ अपने कप्तान की ही नहीं, बल्कि अपने सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और सबसे प्रभावशाली गेंदबाज की भी कमी खलेगी. इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं. ऐसे में भारत के पास सीरीज ड्रॉ करने का मौका है. 

ये भी पढ़ें:-

बेमिसाल युजी चहल का बवाल, 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, फिरकी के आगे ढेर हुई पूरी टीम

‘द हंड्रेड लीग’ में IPL टीमों की एंट्री, रणनीतिक साझेदारी के लिए चार तय, ये होगी पांचवीं, ECB ने की घोषणा

50 दिनों में कप्तान के रूप में क्या सीखा? कैप्टन शुभमन गिल ने दी पहली प्रतिक्रिया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel