27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, जोफ्रा आर्चर को लेकर कहीं ये बात

Ben Stokes Comment On Jofra Archer Before Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई, गुरुवार से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम से एजबेस्टन टेस्ट की हार के बाद जुड़े स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

Ben Stokes Comment On Jofra Archer Before Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई, गुरुवार से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम से एजबेस्टन टेस्ट की हार के बाद जुड़े स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

स्टोक्स ने कहा “जब आपके पास जोफ्रा आर्चर जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हो, तो कोई भी सपना अव्यावहारिक नहीं लगता”. भारत के खिलाफ मैच से पहले इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

दरअसल जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में 4 साल बाद वापसी हो रही है. उन्होंने अपना पिछला मैच 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जहां उन्होने बेहद शानदार गेंदबाजी की था. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी स्टोक्स ने की आर्चर की तारीफ

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कहा की ये इंग्लैंड के फैंस और टीम के लिए खुशी की बात है और काफी समय बाद चोट से उबर कर उन्होंने वापसी की है जो शानदार है. अब तक हमारे लिए दो मुकाबले मुश्किल रहे हैं मगर अब नए खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने का सही समय आ गया है. 

जोफ्रा आर्चर की वापसी को इंग्लैंड के लिए गेम-चेंजर माना जा रहा है. चोट से उबरने के बाद वह दोबारा राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए हैं और लॉर्ड्स टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी गति, उछाल और सटीकता उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाजों में शामिल करती है. टीम प्रबंधन का मानना है कि आर्चर की मौजूदगी से न सिर्फ गेंदबाजी आक्रमण मज़बूत होता है, बल्कि पूरे ड्रेसिंग रूम में एक सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. इंग्लैंड को उम्मीद है कि उनकी यह वापसी टीम को कठिन परिस्थितियों में जीत की राह पर ले जाएगी.

जोफ्रा आर्चर का टेस्ट करियर में रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अब तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.04 की औसत से 42 विकेट हासिल किए हैं। हाल ही में उन्हें भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया, जो कि फरवरी 2021 में उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था. लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ उनकी टेस्ट टीम में वापसी है.

आर्चर को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, जिसका कारण उनकी कोहनी में लगी चोट और पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की बार-बार वापसी रही. इन चोटों ने उनके करियर को गंभीर रूप से प्रभावित किया और उन्हें टेस्ट क्रिकेट से लगभग ढाई साल तक बाहर रखा. अब जब वह एक बार फिर टीम का हिस्सा बने हैं, तो उनसे इंग्लैंड को बड़ी उम्मीदें हैं.

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ़्रा आर्चर, शोएब बशीर

ये भी पढे…

किस-किस भारतीय कप्तान को लॉर्ड्स में मिली जीत, क्या गिल रच सकते हैं इतिहास!

लॉर्ड्स की रहस्यमयी पिच पर कौन टिकेगा? बुमराह और आर्चर की वापसी से जंग और तेज!

ICC रैंकिंग मेंं बड़ा फेरबदल, गिल की ऊंची छलांग, एक झटके में टॉप-10 में हुए शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel