Bengaluru Stampede: महान कपिल देव ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान 11 प्रशंसकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जिंदगी जश्न से ज्यादा महत्वपूर्ण है’ और सभी को भविष्य में उचित सावधानी बरतने की सलाह दी. बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास के इलाकों में अपने आदर्शों की एक झलक पाने के लिए करीब ढाई लाख लोग उमड़ पड़े, लेकिन इसके बाद मची अफरा-तफरी में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. कपिल ने आर्ची ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित एक कॉर्पोरेट कार्यक्रम के अवसर पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मुझे इस बात का बहुत बुरा लग रहा है. मुझे लगता है कि हमें एक-दूसरे से सीखना चाहिए. अगली बार जब ऐसा कुछ (विजय परेड) होगा तो लोगों को अधिक सचेत रहना चाहिए. लोग गलती करते हैं.’ Life is more important than celebration Kapil paaji warned
कपिल ने आगे से संयम बरतने की दी सलाह
1983 विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान ने टीमों और अन्य हितधारकों से आग्रह किया कि वे इस तरह के बड़े आयोजनों का आयोजन करते समय संयम बरतें. उन्होंने कहा, ‘गलतियां इतनी बड़ी नहीं होनी चाहिए कि आप मौज-मस्ती कर रहे हों और जान गंवा दें. भविष्य में अगर कोई टीम जीतती है तो शांत रहें. जश्न से ज्यादा महत्वपूर्ण जान है. इसे इस तरह से कहें.’ कपिल ने उम्मीद जताई कि भारत इंग्लैंड के आगामी पांच टेस्ट मैचों के दौरे में विजयी होगा.
STORY | I feel very bad, lives are more important than celebration: Kapil on IPL stampede
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2025
READ: https://t.co/Qhk79meS8z
(PTI File Photo) pic.twitter.com/P2nKY3guFB
भारत की युवा टेस्ट टीम पर कपिल ने कहा, ‘वे एक अच्छी टीम हैं. क्रिकेट एक टीम गेम है और अगर वे एक टीम के रूप में खेलते हैं तो उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे. चाहे वह शुभमन गिल हो या जसप्रीत बुमराह… यह व्यक्तिगत की बात नहीं है, एक टीम के रूप में खेलें. यह अधिक महत्वपूर्ण है. उन्हें शुभकामनाएं, और उम्मीद है कि वे विजयी होकर लौटेंगे.’ पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि अब वह एक खिलाड़ी और प्रशासक के रूप में गोल्फ में अधिक व्यस्त हैं.
गोल्फ में पूरी तरह व्यस्त हैं कपिल देव
कपिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट एक निश्चित उम्र तक ही खेला जा सकता है, आप जानते हैं, टेनिस, फुटबॉल जैसे कुछ खेल आप 50 या 60 की उम्र में नहीं खेल सकते. लेकिन जब मैंने गोल्फ खेलना शुरू किया, तो मुझे लगा कि आप जब तक चाहें खेल सकते हैं और यह अद्भुत है, एक खिलाड़ी के तौर पर, अगर आप कुछ खेलते रहें. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष 66 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा, ‘गोल्फ ने मुझे वह ताकत दी है, जिससे मैं खुद से प्रतिस्पर्धा कर सकता हूं.’
ये भी पढ़ें…
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी RCB, घायलों के लिए बनाया फंड
RCB की एक सोशल मीडिया पोस्ट, 11 लोगों की मौत की जिम्मेदार तो नहीं? हो रही जांच