24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BGT: एडिलेड टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, रोहित और गिल के लिए कौन खाली करेगा जगह

BGT: टीम इंडिया गुलाबी गेंद से होने वाले एडिलेड टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी हो चुकी है. ऐसे में दो खिलाड़ियों को उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह खाली करनी होगी. रोहित ओपनिंग नहीं करेंगे. केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.

BGT: टीम इंडिया एडिलेड में गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो चुकी है. रोहित ने मैच से पहले इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह ओपनिंग नहीं करेंगे और मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आएंगे. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की भी टीम में वापसी हो गई है. गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पहले टेस्ट से चूक गए थे. रोहित और गिल के लिए प्लेइंग इलेवन में दो जगह बनानी होगी. मतलब दो खिलाड़ियों को बाहर बैठना होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किन दो खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन से बाहर करता है.

BGT: जायसवाल के साथ राहुल करेंगे ओपनिंग

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे और केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे. राहुल और जायसवाल दोनों ने पर्थ में शानदार प्रदर्शन किया और भारत के 295 रनों से शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई. टीम में खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में प्लेइंग इलेवन चुनना एक बड़ा सिरदर्द है. विराट कोहली और शुभमन गिल की जगह लगभग पक्की है. ऐसे में देवदत्त पडिक्कल को बाहर का रासता देखना पड़ सकता है. ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने खुद की उपयोगिता भी साबित की है.

BGT: एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग, इस खिलाड़ी के लिए दे दी कुर्बानी

WTC Points Table: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को ICC ने किया दंडित तो टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा

BGT: रोहित शर्मा ने दिया बड़ा हिंट्स

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम परिणाम चाहते हैं, हम सफलता चाहते हैं. शीर्ष क्रम के उन दो खिलाड़ियों ने पर्थ में शानदार बल्लेबाजी की. मैं घर से देख रहा था. राहुल को देखना शानदार था. वह इस समय इस स्थान के हकदार हैं.’ रोहित ने कहा, ‘अभी इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है. हो सकता है कि भविष्य में चीजें अलग हों. निजी तौर पर मेरे लिए नीचे जाना आसान नहीं था, लेकिन टीम के लिए यह काफी मायने रखता है.” इस प्रकार रोहित ने खुद को मध्यक्रम के लिए तैयार कर लिया है और जायसवाल-राहुल की जोड़ी ओपनिंग करेगी, यह तय हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे में भारत ने एडिलेड ओवल में 36 रन पर ऑल आउट कर दिया था, लेकिन पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद मेजबान टीम भी डरी होगी.

BGT: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज .

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel