Brendon Mccullum on IND vs ENG 3rd Test Pitch: भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से मिली करारी शिकस्त से आहत इंग्लेंड ने पिच को दोष दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि हमारी पिचें भारतीय उपमहाद्वीप जैसी हो गई हैं. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 587 रन जड़े, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन बनाए और दूसरी पारी में भी भारत ने 427 रन बना दिए. इसके जवाब में इंग्लैंड 407 और 271 रन ही बना सका. अब दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था, ऐसे में अब पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इंग्लैंड किसी भी तरह सीरीज में वापसी चाहता है, इसलिए तीसरे टेस्ट मैच के लिए उसने घरलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास किया है. लॉर्ड्स में इंग्लिश कोच ब्रैंडन मैकुलम ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है.
इंग्लैंड की एकादश में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी लगभग तय है जबकि गस एटकिंसन की भी टीम में वापसी हुई है. आर्चर लंबे समय तक कोहनी और पीठ की चोटों से उबरने के बाद टेस्ट में वापसी के लिए तैयार है . उन्होंने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था. एटकिंसन हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट से चूक गए थे. उनकी वापसी से टीम को तेज गेंदबाजी आक्रमण के मजबूत होने की उम्मीद है.
इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि वह एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से ‘थोड़ी अधिक गति, उछाल और स्विंग’ वाली पिच चाहते हैं. उन्होंने पिछले महीने के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हवाला दिया, जहां पैट कमिंस और कगिसो रबाडा गेंद को स्विंग करने में सफल रहे थे. मैकुलम ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘यह किसी भी तरह से एक ब्लॉकबस्टर होगा. मुझे लगता है कि अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो यह एक शानदार मैच होगा.’’
आर्चर की भी वापसी संभव
इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी आक्रामक खेल शैली के अनुकूल सपाट पिचों को प्राथमिकता दी थी. टीम को लीड्स में अधिक उछाल वाली पिच पर खेले गये पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत मिली, तो वहीं एजबेस्टन की ‘उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों’ में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. आर्चर ने दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के साथ अभ्यास किया. मैकुलम ने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से चयन के लिए उपलब्ध होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे तेज गेंदबाजों ने दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.’’ एटकिंसन को भी लॉर्ड्स के लिए टीम में शामिल किया गया है. मैकुलम ने कहा, ‘‘हमें एटकिंसन के चोट से उबरने पर नजर रखने की जरूरत है.
भारतीय टीम में बुमराह की वापसी भी तय
इंग्लैंड के साथ ही भारतीय टीम में भी बुमराह की वापसी तय है. भारतीय बल्लेबाजी फिलहाल चिंता का विषय नहीं है, लेकिन गेंदबाजी पर ही भारत थोड़ा कमजोर पड़ता है, ऐसे में बुमराह के टीम में लौटने से भारत को फायदा होगा. लेकिन बुमराह के वापस आने से भारतीय टीम संयोजन में भी बदलाव होने की पूरी संभावना होगी. अब देखना होगा कि टीम इंडिया बुमराह के लिए किसे बाहर करती है.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
वियान मुल्डर ने लारा का 400* का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ा? खुद बताई ये बड़ी वजह
बेन स्टोक्स को ढूंढना होगा गिल का तोड़, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने अपनी ही टीम को ललकारा