Brian Lara picks GOAT and Legends of Cricket: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने हाल ही में क्रिकेट की दुनिया के अपने ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) और ‘लीजेंड’ खिलाड़ियों की सूची साझा की है. इस सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उन्होंने GOAT गेंदबाज के रूप में जगह दी है, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उन्होंने ‘लीजेंड’ की श्रेणी में रखा है. हैरानी की बात यह रही कि लारा की इन दोनों सूचियों में न सचिन तेंदुलकर को जगह मिली, न रिकी पोंटिंग और न ही विराट कोहली को. यानी उन्होंने कई दिग्गजों को दरकिनार करते हुए अपनी पसंद के खिलाड़ियों का चुनाव किया है.
ब्रायन लारा ने ‘Stick to Cricket’ पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों फिल टफनेल, एलेस्टेयर कुक, माइकल वॉन और डेविड लॉयड के साथ अपनी इस लिस्ट को साझा किया है. लारा ने जिन चार खिलाड़ियों को अपनी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की सूची में रखा है, उसमें जसप्रीत बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के ही एडम गिलक्रिस्ट हैं.
GOAT खिलाड़ियों की लारा की सूची वाले जसप्रीत बुमराह ने अब तक 206 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 455 विकेट लिए हैं. उनका औसत 20.47 है और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/19 रहा है. उन्होंने 17 बार पांच विकेट झटके हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है. बुमराह के नाम पर 47 टेस्ट में 19.48 की औसत से 217 विकेट हैं.
लारा की सूची में शामिल ग्लेन मैक्ग्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 949 विकेट लिए हैं (औसत 21.76), और वह 563 विकेटों के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने तीन वर्ल्ड कप भी जीते हैं और 71 विकेटों के साथ वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
जैक कैलिस की ऑलराउंड प्रतिभा उन्हें अलग बनाती है. उन्होंने दोनों फॉर्मेट्स (टेस्ट और वनडे) में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं और 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए हैं. उन्होंने कुल 25,534 रन बनाए हैं (औसत 49.10) जिसमें 62 शतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 577 विकेट लिए और बेस्ट परफॉर्मेंस 6/54 रहा.
विकेटकीपर-बल्लेबाजी में क्रांति लाने वाले एडम गिलक्रिस्ट ने 396 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15,461 रन बनाए (औसत 38.94) और 33 शतक लगाए. टेस्ट में उन्होंने 5,570 रन बनाए (औसत 47.60, स्ट्राइक रेट 81.95). वह 905 शिकारों के साथ दुनिया के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर भी हैं.
Brian Lara nominating players among GOAT, Legend or Great categories:
— Usman (@jamilmusman_) July 18, 2025
𝐆𝐎𝐀𝐓 Glenn McGrath, Jasprit Bumrah, Jacques Kallis, Adam Gilchrist
𝐋𝐞𝐠𝐞𝐧𝐝 Kevin Pietersen, Shaheen Afridi, Chris Gayle, Kane Williamson, Rohit Sharma
🎥: @StickToCricket #CricketTwitter pic.twitter.com/ZSmZmucl5L
लारा के 5 लीजेंड्स
वहीं लारा की लीजेंड्स लिस्ट में पांच खिलाड़ी शामिल हैं. जिनमें रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन हैं.
लीजेंड्स की लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा ने 499 मैचों में 19,700 रन (औसत 42.18) बनाए हैं. उनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक (3), सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप और T20I शतक हैं.
वहीं क्रिस गेल 19,538 रन, T20 में सबसे ज्यादा रन (14,562) और 1,056 छक्कों के साथ छक्कों के सुल्तान हैं.
शाहीन शाह अफरीदी सिर्फ 25 साल की उम्र में 345 विकेट के साथ पाकिस्तान के टॉप-12 गेंदबाजों में शामिल.
जबकि केविन पीटरसन 13,779 रन (टेस्ट में 8,181 रन, 23 शतक) के साथ इंग्लैंड के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
न्यूजीलैंड को पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले कप्तान केन विलियमसन 19,086 रन (टेस्ट में 9,276 रन, औसत 54.88, 33 शतक) के साथ लारा के लीजेंड्स का हिस्सा हैं.
18 कैरेट सोने वाली जर्सी पहनेगी क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम, इस दिन देखा जाएगा मुकाबला
ICC के जुर्माने पर क्या बोलीं प्रतीका रावल, इंग्लैंड की खिलाड़ी को कंधा मारने का था आरोप