23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारे साथ नाइंसाफी हुई… सेमीफाइनल में हार के बाद मिलर का फूटा गुस्सा, भारत को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का लगाया आरोप

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड से मिली हार को डेविड मिलर नहीं पचा पा रहे हैं. हार के बाद उन्होंने ICC पर पक्षपात का आरोप लगाया है.

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर फाइनल का टिकट कटा लिया. लेकिन इस हार को पचा पाना अफ्रीकी टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर के लिए मुश्किल हो गया. मैच में नाबाद 100 रन ठोकने के बावजूद उनकी टीम बाहर हो गई, और इस हार ने उन्हें इतना आगबबूला कर दिया कि उन्होंने सीधा ICC पर ही पक्षपात का आरोप जड़ दिया.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Final Pitch Report: दुबई की पिच पर कौन मारेगा बाजी? भारत का विजय रथ या न्यूजीलैंड का पलटवार!

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के ‘होम एडवांटेज’ पर बवाल, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने उठाए सवाल

मिलर ने की तीखी टिप्पणी

डेविड मिलर हार से इतने बौखलाए हुए दिखे कि उन्होंने सीधे-सीधे भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जब उनसे पूछा गया कि वह फाइनल में किसका समर्थन करेंगे, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा,”मै न्यूजीलैंड को सपोर्ट करूंगा और यह बात मै ईमानदारी से कह रहा हूँ. भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में कुछ चीजें ऐसी हुईं, जो बेहद ‘अनफेयर’ थीं.”

भारत को “स्पेशल ट्रीटमेंट” देने का आरोप

मिलर ने आरोप लगाया कि ICC ने भारत को फायदा पहुंचाने के लिए टूर्नामेंट का शेड्यूल इस तरह तैयार किया कि रोहित शर्मा की टीम को पूरे टूर्नामेंट में एक ही जगह, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने का मौका मिला, जबकि बाकी टीमों को सफर की थकान झेलनी पड़ी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

हमारे साथ भेदभाव हुआ- मिलर

मिलर ने कहा कि हम इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने के तुरंत बाद कराची से दुबई पहुंचे. फिर अगले ही दिन हमें लाहौर के लिए उड़ान भरनी पड़ी. लगातार सफर से टीम थकी हुई थी, लेकिन हमें कोई राहत नहीं दी गई. दूसरी तरफ, भारत पूरे टूर्नामेंट में एक ही जगह खेलता रहा, ताजा रहा, और बिना किसी दिक्कत के फाइनल में पहुंच गया.फैंस के नजरिये से डेविड मिलर का यह गुस्सा बिल्कुल भी जायज नहीं है. वहीं फैंस का कहना है कि जब भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 11,727 किलोमीटर यात्रा की थी और फिर भी फाइनल तक पहुंचा था, तब किसी ने “अनफेयर” नहीं कहा. इस मुद्दे को बस बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है.

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- फाइनल में आते ही ‘बाली’ बन जाता है न्यूजीलैंड, विपक्षी टीम की खींच लेता है आधी ताकत

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel