27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy 2025 Final: रोहित, गिल या विराट नहीं, फाइनल में यह खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का!

Champions Trophy 2025 Final: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस महामुकाबले में करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें ‘मेन इन ब्लू’ से जुड़ी होंगी.

Champions Trophy 2025 Final: क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है. 9 मार्च 2025, तारीख तो याद रखिए क्योंकि इस दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस महामुकाबले में करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें ‘मेन इन ब्लू’ से जुड़ी होंगी.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: क्या होगा अगर बारिश ने बिगाड़ दी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल? ये है ICC की तैयारी

यह भी पढ़ें- हिटमैन पर उठे सवाल, तो सूर्यकुमार ने दिखाया आईना, रोहित शर्मा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका

भारत ने 2013 में आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद 2017 में जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, तो पाकिस्तान से हार मिली. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया एक और ट्रॉफी जीतकर इतिहास दोहराना चाहेगी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुरानी दुश्मनी

अगर भारतीय क्रिकेट फैंस को किसी टीम से ‘अधूरा हिसाब’ चुकता करना है, तो वह न्यूजीलैंड ही है. न्यूजीलैंड ने आईसीसी फाइनल में कई जख्म भारतीय टीम को दिया है. 

  • 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. 
  • 2021 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, कीवी टीम ने एक बार फिर भारत का सपना तोड़ा और टेस्ट चैंपियन बनी. 
  • 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, भारत ने बदला लिया और न्यूजीलैंड को धूल चटाई. 

अब 2025 में फिर से दोनों टीमें आमने-सामने हैं और भारतीय टीम किसी भी हाल में न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीतने देना चाहेगी. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

फाइनल स्पेशलिस्ट श्रेयस अय्यर पर होंगी निगाहें  

इस टूर्नामेंट में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. 

  • 9 वनडे मैचों में 563 रन
  • 2 शतक और 4 अर्धशतक
  • 70 गेंदों में 105 रनों की विस्फोटक पारी (2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)

अय्यर ही वो खिलाड़ी हैं जो बड़े मैचों में कमाल दिखाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए फैंस को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

भारतीय गेंदबाजी का ‘तुरुप का इक्का’ कौन

भारत की गेंदबाजी हमेशा से उसकी ताकत रही है. मुहहमद शामी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे सितारे जबरदस्त फॉर्म में हैं. खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती, जो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, न्यूजीलैंड की मजबूत बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करने का दम रखते हैं. 

फाइनल खेलने का रहेगा दवाब 

फाइनल मुकाबलों में भारत का प्रदर्शन कभी-कभी दबाव में बिगड़ जाता है. लेकिन इस बार टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की युवा ऊर्जा, और राहुल का बड़ा मैच टेम्परामेंट, ये सब भारत के पक्ष में जा सकते हैं. 

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने के बावजूद हंस क्यों रहे थे हार्दिक पांड्या, खुद खोला बड़ा राज

 

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel