Champions Trophy 2025 Final: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 4 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड से 25 साल बाद बदला ले लिया है. भारत ने 12 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. पिछले बार टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर तो कब्जा कर लिया, लेकिन गोल्डन बैट और बॉल पर न्यूजीलैंड ने जीत लिया.
रचिन रविंद्र को गोल्डन बैट, मैट हेनरी को गोल्डन बॉल
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र को गोल्डन बैट से सम्मानित किया गया. जबकि मैट हेनरी को गोल्डन बॉल का खिताब दिया गया. रचिन ने दो शतकों की मदद से 263 रन बनाए. दूसरे स्थान पर दो अर्धशतकों की मदद से भारत के श्रेयस अय्यर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए. सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भारत की ओर से विराट कोहली 5वें नंबर पर रहे. उन्होंने 218 रन बनाए. गोल्ड बॉल जीतने वाले मैट हेनरी ने 4 मैचों 10 विकेट चटकाए. दूसरे स्थान पर भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. शमी ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 8 विकेट लिए.
रचिन को प्लेयर ऑफ दी सीरीज और रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच
न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट से नवाजा गया. वहीं रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच दिया गया. रचिन ने 226 रन बनाए और विकेट भी लिए. भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रचिन ने एक विराट कोहली का अहम विकेट चटकाया.