Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है. फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड का पलड़ा आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में भारत से भारी रहा है. देखा जाए तो न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है, जो फाइनल में पहुंचते ही काफी घातक हो जाती है. वह रामायण काल के बाली की तरह विपक्षी टीम की आधी ताकत खींच लेती है. भारत के साथ भी न्यूजीलैंड ने कई बार ऐसा ही किया है. भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में चार बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड 3-1 से आगे है. दोनों टीमें 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 और 2023 में विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इनमें भारत केवल 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में जीत दर्ज पाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में क्या हुआ था
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कड़ा मुकाबला हुआ था. कीवी टीम ने भारत को हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब उसी समय जीता था. वह फाइनल नैरोबी में हुआ था. कप्तान सौरव गांगुली के शतक और दूसरे सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी 141 रनों के बेजोड़ साझेदारी के बावजूद भारत 264 का स्कोर ही पोस्ट कर पाया, जिसे न्यूजीलैंड ने क्रिस केर्न्स के शतक की बदौलत 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था.
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
— ICC (@ICC) March 5, 2025
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2019: देश अब भी नहीं भूला है धोनी का वह रनआउट
भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना 2019 में भी चूर-चूर हो गया था. सेमीफाइनल में इसी न्यूजीलैंड ने भारत के अरमानों को कुचल दिया था. कप्तान एमएस धोनी को वह 50 के स्कोर पर रन आउट होना फैंस को आज भी रुला देता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 239 को स्कोर पोस्ट किया था. भारत को एक आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन टॉप के तीन बल्लेबाजों को भारत ने 24 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. आधी टीम 71 के स्कोर पर आउट हो गई. एक छोर पर धोनी और दूसरी छोर पर जडेजा अड़ गए. दोनों ने शतकीय साझेदारी की. जडेजा 59 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए. उस समय भारत को 208 के स्कोर पर सातवां झटका लगा. लेकिन भारत की उम्मीदें धोनी के साथ क्रीज पर थी. 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी रन आउट हो गए. मार्टिन गुप्तिल ने एक शानदार थ्रो किया और धोनी को पवेलियन लौटना पड़ा. स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. भारत को 15 गेंद पर जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी और भारत 221 पर सिमट गया.
2021: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारा भारत
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सिलसिला शुरू किया, जिसका पहला फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. पहली पारी में भारत 217 रनों पर सिमट गया. न्यूजीलैंड भी पहली पारी में 249 रनों पर ढेर हो गया. भारत की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं. लेकिन दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का जादू चला और उन्होंने भारतीय पारी को 170 रनों पर समेट दिया. न्यूजीलैंड ने वह लक्ष्य दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और भारत को उद्घाटन सत्र में चैंपियन बनने से रोक दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को रहना होगा सावधान
भारत ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को भले ही हरा दिया हो, लेकिन उसे फाइनल में सतर्क रहने की जरूरत है. न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका जैसे एक काफी मजबूत टीम को धूल चटाकर फाइनल में प्रवेश किया है. रचिन रवींद्र के लिए भारत को कोई विशेष रणनीति बनानी होगी और गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. भारत के पास एक मजबूत पक्ष है कि वह तीन स्पिनरों के साथ खेल रहा है और तीनों को प्रदर्शन अब तक दुबई में ठीक-ठाक रहा है. जबकि, न्यूजीलैंड के पास केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर एडम जंपा हैं. भारत की बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है और टीम को उसका फायदा उठाना होगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रोहित की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा