Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मजबूत दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड का सामना 9 मार्च को फाइनल मुकाबले में अब भारत से होगा. बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने बाजी मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और पूर्व कप्तान केन विलियमसन के शतकों के दम पर 362 जैसा पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने संघर्ष तो किया, लेकिन 50 ओवर में वे 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सके.
डेविड मिलर ने अकेले दिखाई बहादूरी
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 67 गेंद पर नाबाद शतक जड़ा, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर चोकर्स साबित हुई. मिलर से पहले रेसी वान डेर डुसेन ने 69 रन और कप्तान टेंबा बावुमा ने 56 रन बनाए. वान डेर डुसेन और बावुमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. एक साल के अंदर यह दूसरा मौका है, जब दक्षिण अफ्रीका आईसीसी इवेंट के नॉकआउट से बाहर हो गई है.
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
— ICC (@ICC) March 5, 2025
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh
इससे पहले रचिन और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की. न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. ग्लेन फिलिप्स नाबाद 49 रन और डेरिल मिचेल के 49 रन भी महत्वपूर्ण साबित हुए. दोनों ने अंत में पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 57 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया. टीम ने अंतिम 10 ओवर में 112 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कागिसो रबादा ने 70 रन पर दो विकेट हासिल किए.
फाइनल की मेजबानी करेगा दुबई
इस सेमीफाइनल के साथ ही पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का अंत हो गया क्योंकि अब फाइनल नौ मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. स्टेडियम में कुछ दर्शक मौजूद थे जो इस टूर्नामेंट का पाकिस्तान में अंतिम मुकाबला था. लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें ओवर में ही रेयान रिकेल्टन (17) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने मैट हेनरी (43 रन पर दो विकेट) की गेंद पर कवर में माइकल ब्रेसवेल को कैच थमाया. कप्तान सैंटनर से सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए और जीत में अहम भूमिका निभाई.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा