27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy 2025 Points Table: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में, बांग्लादेश-पाकिस्तान बाहर

Champions Trophy 2025 Points Table: न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत ने मेजबान पाकिस्तान को ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. बांग्लादेश की टीम भी ग्रुप ए से बाहर हो गई है.

Champions Trophy 2025 Points Table: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप ए मुकाबले में सोमवार को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. इस हार का मतलब था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई और भारत के साथ सेमीफाइनल का स्थान पक्का कर लिया है. ग्रुप बी से अब तक आधिकारिक रूप से कोई भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. मंगलवार को होने वाला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया है.

न्यूजीलैंड के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने

सोमवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. कप्तान शांटो ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. उसके बाद जेकर अली ने 45 रनों की पारी खेली. 26 रन रिशाद होसेन के बल्ले से निकले. मिशेल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की ओर से 4 विकेट चटकाए और दो सफलता ओ’रुरके को मिली.

Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को किया बाहर

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. रचिन रवींद्र ने 105 गेंद पर 112 रनों की तेज पारी खेली. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. टॉ लाथम ने भी 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर दो टीमों को एक साथ टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

ग्रुप ए की अंक तालिका

टीम मैचजीतहारअंकनेट रन रेट
न्यूजीलैंड 2204+0.863
भारत 2204+0.647
पाकिस्तान2020-0.443
बांग्लादेश2020-1.087

ग्रुप बी की अंक तालिका

टीम का नाममैचजीतहारकोई नतीजा नहींअंकनेट रन रेट
दक्षिण अफ्रीका21013+2.140
ऑस्ट्रेलिया21013+0.475
इंग्लैंड11100-0.475
अफगानिस्तान11100-2.140

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले पर सभी की निगाहें

ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. जहां तक ग्रुप बी की बात है, सभी 4 टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबला खेला है. दक्षिण अफ्रीका की टीम शानदार नेट रन के साथ पहले नंबर पर है. दो अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम तीसरे और अफगानिस्तान चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप ए में टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

Whatsapp Image 2025 02 25 At 3.56.35 Pm
Champions Trophy 2025

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel