27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy 2025: रिकलटन का शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 107 रनों से रौंदा

Champions Trophy 2025: ग्रुप बी के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से रौंद दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका की यह पहली जीत है और इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. इस टूर्नामेंट में भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक अपने पहले मुकाबले जीते हैं.

Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान को 107 रनों से रौंद दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रिकलटन के शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान के लिए केवल रहमत शाह (90) एकमात्र बल्लेबाज थे जो क्रीज पर टिककर खेले लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. उनके अलावा दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 18 रन का रहा.

208 रन पर सिमट गई बांग्लादेश की टीम

लगातार विकेट गंवाते हुए पूरी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई. इस तरह अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पदार्पण मैच में हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाजों में कागिसो रबाडा ने 3, लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने 2-2 जबकि मार्को यानसेन ने एक विकेट झटका. इससे पहले रिकलटन ने आक्रमक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 106 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा.

कप्तान के साथ रिकलटन ने की शतकीय साझेदारी

रिकलटन ने कप्तान तेम्बा बावुमा (58 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी निभाई. बावुमा (76 गेंद, 5 चौके) के अलावा टीम के लिए रासी वान डर डुसेन (52 रन, 3 चौके, 2 छक्के) और ऐडन मारक्रम (नाबाद 52 रन, 6 चौके, 1 छक्का) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मैदान में अफगानिस्तान के समर्थकों की भरमार थी. अफगानिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा जिसमें राशिद खान को कोई विकेट नहीं मिला जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन दिए.

मोहम्मद नबी ने उठाया अनुभव का फायदा

टीम के लिए अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने 51 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद को एक एक-विकेट मिला. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिकलटन ने स्पिनर राशिद और नबी तथा चाइनामैन नूर अहमद के खिलाफ अच्छा फुटवर्क दिखाते हुए उन्हें दबाव नहीं बनाने दिया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने मजबूत बैकफुट का भी अच्छा नजारा पेश करते हुए कट और पुल शॉट लगाए. पर 36वें ओवर में दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel