27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्द से कराहता रहा बांग्लादेशी बल्लेबाज, लेकिन भारत की फौलादी गेंदबाजी के आगे नहीं झुका, जड़ा शतक

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में करियर का पहला वनडे शतक जड़ा. यह शतक इसलिए खास था, क्योंकि वह दर्द से कराह रहे थे और पिच पर रन बना रहे थे.

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मुकाबले में कमाल का जज्बा दिखाया है. उन्होंने लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी की और भारत की खतरनाक गेंदबाजी का दिलेरी से सामना किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे शतक पूरा किया. एक समय वह दौड़ने में बिल्कुल लाचार दिख रहे थे, यहां तक कि 99 के स्कोर पर वह दौड़ते-दौड़ते पिच पर गिर गए. आखिरकार उन्होंने एक रन और लेकर अपना शतक पूरा कर लिया. बाद में वह आखिरी ओवर में 100 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

20021 Pti02 20 2025 000423A
Bangladesh’s towhid hridoy reacts after an injury

35 के स्कोर पर बांग्लादेश ने गंवा दिए थे 5 विकेट

एक समय बांग्लादेश का स्कोर 35 पर पांच विकेट था. उस समय तौहीद और जेकर अली की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. जैकर और तौहीद ने गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की. दोनों ने मिलकर 154 रन जोड़े. यह साझेदारी तब खत्म हुई जब 68 रन पर जेकर मोहम्मद शमी की गेंद पर मिड ऑन पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे.

अब पछताए होत क्या…, रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच फिर पीटने लगे जमीन, ‘बापू’ की हैट्रिक भी रह गई, Video

तौहीद हृदोय ने जड़ा पहला वनडे शतक

तौहीद ह्रदय का वनडे इंटरनेशनल (ODI) में यह पहला शतक था. ​​तौहीद ने 114 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया. ह्रदय ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वह पांचवें नंबर पर शतक बनाने वाले शाकिब अल हसन के बाद दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए. 50वें ओवर में हर्षित राणा ने उन्हें आउट कर दिया. उस समय वह पूरी तरह लंगड़ा रहे थे.

20021 Pti02 20 2025 000425B
Bangladesh’s towhid hridoy

हृदोय और जेकर ने छठे विकेट के लिए की 154 रनों की साझेदारी

हृदोय और जेकर ने जो छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की है, वह अब तक सबसे बड़ी छठी विकेट की साझेदारी है. इससे पहले छठी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 150 रन की थी. जेकर और महमूदुल्लाह ने दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बैसेटेरे में यह साझेदारी की थी. इन दोनों के प्रयास से टीम 49.4 ओवर में 228 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel