Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. भारत को इस टूर्नामेंट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. हालांकि विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का मानना है कि क्रिकेट एक टीम गेम है और व्यक्तिगत प्रदर्शनों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए. कपिल ने भारतीय क्रिकेटरों में बढ़ती चोट की समस्या पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम के कारण है. साल में लगभग 10 महीने खिलाड़ियों को व्यस्त रखता है कि इतने व्यस्त कार्यक्रम में चोट लगना लाजिमी है.
खिलाड़ी साल में 10 महीने खेलते हैं, ऐसे में चोट लगना लाजिमी
पीटीआई के अनुसार, कपिल ने कहा, ‘मुझे केवल इस बात की चिंता है कि वे वर्ष में 10 महीने खेलते हैं. ऐसे में चोट लगना बहुत आम बात है. चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने स्पष्ट जवाब दिया और टीम से अनुपलब्ध खिलाड़ियों पर ध्यान देने के बजाय भविष्य के बारे में सोचने का आग्रह किया. उन्होंने टीम गेम पर फोकस करने की भी सलाह दी.
Champions Trophy 2025 की सभी टीमों का पूरा स्क्वाड, प्लेयर्स की पूरी सूची यहां देखें
Champions Trophy 2025 में चोटिल खिलाड़ियों की पूरी सूची, सबसे ज्यादा नुकसान कंगारुओं को
टीम के रूप में खेलेंगे तो निश्चत जीत हमारी होगी : कपिल
कपिल ने कहा, ‘किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात क्यों करें जो टीम में नहीं है? यह एक टीम गेम है और टीम को जीतना है, किसी एक व्यक्ति को नहीं. यह बैडमिंटन, टेनिस या गोल्फ नहीं है. हम चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम गेम खेल रहे हैं. अगर हम एक टीम के रूप में खेलते हैं, तो हम निश्चित रूप से जीतेंगे.’ कपिल ने माना कि कोई भी प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर नहीं देखना चाहता, लेकिन ध्यान उन खिलाड़ियों पर होना चाहिए जो उपलब्ध हैं.
कपिल देव का युवाओं को संदेश
कपिल ने युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर खुशी जताई. युवाओं पर कपिल ने कहा, ‘मेरी भारतीय टीम को शुभकामनाएं जाओ और अच्छा खेलो. जब आप युवाओं को देखते हैं, तो उनका आत्मविश्वास अविश्वसनीय होता है. जब हम युवा थे, तब हममें इतना आत्मविश्वास नहीं था. उन्हें शुभकामनाएं.’