24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विल यंग और टॉम लैथम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दौड़ा-दौड़ाकर कूटा, गांगुली-सहवाग की बराबरी की

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और सलामी बल्लेबाजी विल यंग ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनर मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. दोनों ने भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली की जोड़ी की बराबरी कर ली.

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जरा भी दया नहीं दिखाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी कीवी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसकी नींव रखी सलामी बल्लेबाज विल यंग ने. यंग ने इस वैश्विक टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा. वहीं, टॉम लैथम ने भी नाबाद शतक जड़कर पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी और भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली की जोड़ी की बराबरी कर ली.

रचिन रवींद्र की जगह खेलने उतरे थे विल यंग

अगर रचिन रवींद्र पूरी तरह से फिट होते तो विल यंग को मौका नहीं मिलता. इस महीने की शुरुआत में त्रिकोणीय सीरीज के मैच में कैच लेने की कोशिश करते समय गेंद रवींद्र के चेहरे पर लग गई थी. न्यूजीलैंड के थिंक टैंक के लिए यंग को बाहर करना अब बेहद मुश्किल होगा. यह यंग का वनडे में चौथा शतक था और घर से बाहर उनका पहला शतक था. वह क्रिस केर्न्स, नाथन एस्टल और केन विलियमसन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज बन गए.

Champions Trophy 2025 का पहला शतक विल यंग के नाम, टॉम लैथम ने भी जड़े 118 रन

पाकिस्तान में टूटेगा टीवी और फूटेंगे सिर, जानें क्यों

गांगुली और सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी

कुछ ओवर बाद टॉम लैथम, यंग के साथ आए और वे चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज बन गए. न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच की एक ही पारी में एक से अधिक शतक बनाने वाली पांचवीं टीम बन गई. भारत के सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाली पहली जोड़ी थी. यह सिर्फ तीसरी बार था जब चैंपियंस ट्रॉफी के किसी मैच में न्यूजीलैंड ने 300 रन का आंकड़ा पार किया.

चैंपियंस ट्रॉफी में एक पारी में एक से ज्यादा शतक

  1. वीरेंद्र सहवाग (126) और सौरव गांगुली (117) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2002
  2. क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006.
  3. शेन वॉटसन (136) और रिकी पोंटिंग (111) बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009.
  4. शाकिब अल हसन (114) और महमुदुल्लाह (102) बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017
  5. विल यंग (107) और टॉम लैथम (100*) बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के इन बल्लेबाजों ने जड़े शतक

145* – नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004.
102* – क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000.
100 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017.
107* – विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel