27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy: बारिश में धुला ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच, कंगारुओं की सेमीफाइनल में एंट्री, अफगानिस्तान के पास आखिरी उम्मीद!

Champions Trophy: ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच बारिश के कारण धुल गया. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया था. आस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिये थे.

Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी का ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच खेला गया अहम मुकाबला शुक्रवार (28 फरवरी) को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच उस समय बारिश के कारण रोकना पड़ा जब 274 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिये थे. बारिश के कारण पिच पर कई जगह पानी भर गया था. इसके बाद अंपायरों ने मैदान के मुआयने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. मैच पूरा करने के कटऑफ समय से एक घंटा पहले बारिश आ गई थी .

सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास चार अंक है. उनसे सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी रावलपिंडी में उसका पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिस समय बारिश शुरू हुई उस समय ट्रेविस हेड 40 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं दूसरे छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 गेंद में 19 रन पर खेल रहे थे.

अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका!

सेमीफाइनल में पहुंचने की अफगानिस्तान उम्मीद पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. उसे इसके लिए दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड से मैच जीतता है तो ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा. इंग्लैंड के जीतने पर दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के तीन-तीन अंक होंगे जिससे बात नेट रन रेट पर आ जायेगी. अफगानिस्तान का नेट रन रेट अभी माइनस 0.99 है और वह तभी बाहर होने से बच सकता है जब दक्षिण अफ्रीका 200 रन से अधिक के अंतर से हार जाये.

ग्रुप बी में किस टीम के पास कितने स्कोर

चैम्पियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-बी में हैं. ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप में 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर आ गया है. वहीं, साउथ अफ्रीका के दो मैचों में 3 अंक हैं और वो दूसरे नंबर पर है. जबकि, अफगानिस्तान की टीम के 3 मैचों में 3 अंक हैं और उसका नेट रन रेट माइनस में 0.990 है. इस टूर्नामेंट में सबसे फिसड्डी इंग्लैंड की टीम रही. वो सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel