27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कहा- ‘असाधारण खेल का असाधारण परिणाम’

Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इस जीत पर पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है.

Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है. इस जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी है. भारत तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है. क्रिकेट इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ़ सबसे ज़्यादा प्रशंसा के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं. वहीं टीम इंडिया को पीएम मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा “एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम!”. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने यह भी लिखा कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.

टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास- अमित शाह

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा “मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया. आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें.”

जय शाह ने दी टीम इंडिया को बधाई

आईसीसी के चेयरपर्सन जय शाह ने Champions Trophy में न्यूजीलैंड की टीम को हराने पर टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसने कभी हार नहीं मानी. रोहित शर्मा को भी अपनी टीम को लगातार दो जीत दिलाने के लिए बधाई.

भारत ने 4 विकेट से जीता फाइनल

टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये. अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया. वहीं, केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel