24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और टॉप परफॉर्मर

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप ए के आखिरी मैच में 2 मार्च को भिड़ेंगे. इस मैच से पहले आइये जानते हैं, दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है और कौन से वे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा कहर मचाया है.

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सफर अबतक शानदार रहा है. 20 फरवरी को टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में मेन इन ब्लू ने बांग्लादेश को 60 रनों से हराकर धमाकेदार आगाज किया. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के विरुद्ध हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर भारत ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला पूरा कर लिया. इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा हाईलाइट विराट कोहली का फॉर्म में लौटना था, उन्होंने 111 गेंदों में 100 रन का पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में अपना 51वां और कुल 82वां शतक पूरा किया. अब इंडिया का अगला और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 2 मार्च को होगा. Champions Trophy 2025.

इस मैच के लिए भारतीय फैंस के दिमाग में दो हार सबसे ज्यादा परेशान कर देती हैं. एक 2019 के विश्वकप के सेमीफाइनल में धोनी के रन आउट होने की वजह से मिली हार और दूसरी पिछले साल घर में टेस्ट मैचों में मिली क्लीन स्वीप से हार. भारत 2012 के बाद अपने घर में किसी सीरीज में हारा था, जबकि 1948 के बाद पहली बार उसने तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में उसका वाइटवाश हुआ था. ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए आइये जानते हैं, दोनों टीमों का वनडे मैचों में रिकॉर्ड कैसा रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केवल एक ही बार आपस में खेले हैं. साल 2000 में आईसीसी के इस चैंपियंस ट्रॉफी को तब आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था. 24 साल पहले इस मैच में न्यूजीलैंड टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ओपनिंग करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भारत को एक बेहतरीन शुरुआत दी. सौरव गांगुली ने शतक लगाकर कीवी पारी को हलकान कर दिया था. गांगुली ने 130 गेंदों में 117 रन बनाए, जबकि उनका साथ दे रहे सचिन तेंदुलकर ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 69 रन बनाए. हालांकि मध्य क्रम लड़खड़ाने के कारण भारतीय टीम कीवी बल्लेबाजों को सिर्फ 264 रनों का ही लक्ष्य दे पाई.

कीनिया की राजधानी नैरोबी में खेले गए मैच में 265 रन का पीछा करने उतरी कीवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटका दिया. न्यूजीलैंड ने 82 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद इस चेज में कीवी बल्लेबाज क्रिस क्रेनस के द्वारा शांदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया. इस रन चेज में उन्होंने 113 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली जिसमे 8 चौके ओर 2 छक्के भी शामिल थे और अपने टीम को जीत दिलाई. कीवी बल्लेबाजों ने 4 विकेट शेष रहते हुए 49.4 ओवर में चेज कर लिया. 

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

IND vs NZ वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head)

यह दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 8 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में एकमात्र भिड़ंत थी. हालांकि दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय प्रारूप में काफी बार मुलाकात हुई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक के मुकाबले काफी दिलचस्प रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 60 मैच जीते हैं. जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है.  इसके अलावा, 7 मैचों का परिणाम नहीं निकला और 1 मैच टाई रहा.

IND vs NZ वनडे में जीत का रिकॉर्ड

स्थानभारत की जीतन्यूजीलैंड की जीत
भारत में3126
अन्य देशों में147
न्यूट्रल वेन्यू पर1516

IND vs NZ आईसीसी इवेंट्स में

वहीं दोनों टीमों के बीच आईसीसी इवेंट की बात की जाए तो IND vs NZ अब तक 11 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिखता है. न्यूजीलैंड ने 6 बार मैच जीते हैं, जबकि 5 बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. 

IND vs NZ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो यहां भारत का जलवा दिखता है. भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं. उन्होंने 1990 से 2009 के बीच 42 मैचों में 1750 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186* रहा और उन्होंने 5 शतक तथा 8 अर्धशतक लगाए. उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली आते हैं, जिन्होंने 2010 से 2023 के बीच 31 मैचों में 1645 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 154* रहा. उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रॉस टेलर पहले नंबर पर हैं. टॉप 6 बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज टेलर 2009 से 2020 के बीच 35 मैचों में 1385 रन बनाकर शीर्ष पर हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112* रहा और उन्होंने 3 शतक तथा 8 अर्धशतक लगाए. उनके बाद नाथन एस्टल ने 1995 से 2005 के बीच 29 मैचों में 1207 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे. 

वहीं पांचवें नंबर पर एकबार फिर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. नजफगढ़ के सुल्तान ने 2001 से 2010 के बीच 23 मैचों में 1157 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रहा और उन्होंने 6 शतक तथा 3 अर्धशतक लगाए. वहीं छठे नंबर पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन आते हैं. उन्होंने 2010 से 2023 के बीच 29 मैचों में 1147 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं.

IND vs NZ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले 6 बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरनसर्वोच्च स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
सचिन तेंदुलकर (IND)421750186*46.0595.3658
विराट कोहली (IND)311645154*58.7595.6969
रॉस टेलर (NZ)351385112*47.7584.7638
नाथन एस्टल (NZ)29120712043.1079.4055
वीरेंद्र सहवाग (IND)23115713052.59103.9563
केन विलियमसन (NZ)29114711844.1176.21110

IND vs NZ वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजों की लिस्ट में भी भारतीय बॉलर्स का ही जलवा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में जवागल श्रीनाथ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 1992 से 2003 के बीच 30 मैचों में 51 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/23 रहा और उन्होंने 3.93 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की. दूसरे नंबर पर स्पिन के जादूगर भारत के ही अनिल कुंबले हैं. उन्होंने 1994 से 2003 के बीच 31 मैचों में 39 विकेट लिए. 

कुल गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर भी भारत के ही मोहम्मद शमी हैं. उन्होंने 2014 से 2023 के बीच केवल 14 मैचों में ही 37 विकेट चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 रहा और उनकी गेंदबाजी औसत 19.32 रही. भारत के पूर्व ऑलराउंडर कप्तान कपिल देव ने भी 1979 से 1994 के बीच 29 मैचों में 33 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 3.44 रही.

वहीं चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी का नंबर आता है. साउदी ने 2009 से 2023 के बीच 25 मैचों में 38 विकेट लिए, जबकि न्यूजीलैंड के काइल मिल्स ने 2001 से 2014 के बीच 29 मैचों में 32 विकेट हासिल किए. वे इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं.

IND vs NZ वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 6 गेंदबाज

खिलाड़ीमैचगेंदेंविकेटसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनऔसतइकोनॉमी
जवागल श्रीनाथ (IND)301586514/2320.413.93
अनिल कुंबले (IND)311584395/3327.844.11
टिम साउदी (NZ)251305384/4936.236.33
मोहम्मद शमी (IND)14708377/5719.326.05
कपिल देव (IND)291585333/2627.603.44
काइल मिल्स (NZ)291354323/4234.534.89

पिछले पांच वनडे मैचों में भारत और न्यूजीलैंड ने पांचों मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच का प्रदर्शन देखें तो न्यूजीलैंड का हालिया फॉर्म शानदार रहा है. वे इस फॉर्म को नॉकआउट मुकाबलों तक बरकरार रखना चाहेंगे. दूसरी ओर, भारत भी नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर चुका है और विराट कोहली की शानदार फॉर्म से भारत को राहत है. हालांकि, रोहित शर्मा को लेकर अभी भी अटकलें लगाई जा रही हैं. संभव है कि वे हैमस्ट्रिंग के कारण इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं और उनके स्थान पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव हो सकते हैं, जहां मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. 

क्या अब ब्रेट ली बनेंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच? तूफानी गेंदबाज के जवाब ने मचाई हलचल

मेरे दोस्त पाकिस्तान से ज्यादा…अफागनिस्तान की जीत से गदगद जडेजा, वकार यूनिस को दिया करारा जवाब

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel