22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी खा गया कई क्रिकेटरों का करियर, स्टीव स्मिथ के बाद बांग्लादेश के इस स्टार ने भी लिया संन्यास

Champions Trophy: बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपनी टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसी सीजन में ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ ने भी संन्यास ले लिया है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका है. इसके ठीक बाद बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान के खराब अंत के बाद वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी है. मुशफिकुर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी. 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ ‘चुनौतीपूर्ण सप्ताह’ से गुजरने के बाद यह निर्णय लिया.

सोशल मीडिया पर मुशफिकुर ने किया संन्यास का ऐलान

मुशफिकुर रहीम ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘मैं आज से वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. हर चीज के लिए अल्लाहु अकबर. भले ही हमारी उपलब्धियां वैश्विक स्तर पर सीमित रही हों, लेकिन एक बात तो तय है, जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100 फीसदी से अधिक दिया.’ मुशफिकुर बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और देश के सबसे सफल क्रिकेटरों में से भी एक हैं. मुशफिकुर ने अगस्त 2006 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश के पांचवें वनडे मैच के दौरान वनडे में डेब्यू किया था.

ईश्वर की नियति को मानकर किया संन्यास का ऐलान

मुशफिकुर ने कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे एहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है. कुरान में अल्लाह कहते हैं: ‘वा तुइज्जु मन ताशा, वा तुझिलु मन ताशा’ (वह जिसे चाहता है सम्मान देता है और जिसे चाहता है अपमानित करता है). सर्वशक्तिमान अल्लाह हमें क्षमा करे और सभी को नेक ईमान प्रदान करे. अंत में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके लिए मैंने पिछले 19 वर्षों से क्रिकेट खेला है.’

7,795 वनडे रनों के साथ किया करियर का अंत

उन्हें बल्लेबाजी करने या विकेटकीपिंग का अपना प्रभावशाली कौशल दिखाने का अवसर नहीं मिला, लेकिन यह बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में उनका पहला कदम था. उन्नीस साल बाद, मुशफिकुर ने अपना वनडे करियर 274 मैचों में 36.42 की औसत से 7,795 रन के साथ समाप्त किया है, जिसमें नौ शतक और 49 अर्द्धशतक शामिल हैं. मुशफिकुर ने बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल के 8,357 रनों के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपने उतार-चढ़ाव भरे सफर का अंत किया. उन्होंने विकेटकीपर के रूप में अपने कर्तव्यों को शानदार ढंग से निभाया, जो उनके 243 कैच और 56 स्टंपिंग में झलकता है.

आखिरी मुकाबले में नहीं मिला प्रदर्शन दिखाने का मौका

बांग्लादेश के लिए अपने आखिरी मैच में अनुभवी स्टार ने अपने अभियान की शुरुआत अक्षर पटेल की बदौलत गोल्डन डक से की. बांग्लादेश का दूसरा ग्रुप-स्टेज गेम उनके लिए एक और भूलने वाला प्रदर्शन था. इस बार, अनुभवी माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें पछाड़ दिया और 2 (5) पर सस्ते में वापसी का टिकट कटा लिया. रावलपिंडी में लगातार बारिश ने बांग्लादेश के लिए इस प्रारूप में एक और यादगार पल जोड़ने का उनका आखिरी मौका छीन लिया, जब पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला रद्द हो गया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel