23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: मीडिया के सवाल से परेशान चैंपियंस ट्रॉफी के इस स्टार ने खुद को कार में किया बंद

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपने गृहनगर दिल्ली लौटे तेज गेंदबाज हर्षित राणा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हर्षित पत्रकारों के सवाल से परेशान होकर खुद को कार में लॉक कर लेते हैं. वह पत्रकारों के सवाल पर असहज दिख रहे थे.

Champions Trophy: पिछले हफ्ते दुबई में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा मंगलवार की सुबह अपने गृहनगर दिल्ली लौट आए. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हर्षित का पत्रकारों से सामना हुआ. हर्षित ने पत्रकारों के कुछ सवालों के जवाब दिए, लेकिन जवाब देते समय भारतीय स्टार थोड़े परेशान दिखे. वायरल वीडियो में, हर्षित पत्रकारों में से एक के सवाल पर स्पष्ट रूप से नाराज दिखे. उन्होंने पत्रकारों को धन्यवाद देने के बाद आखिरकार अपनी कार का दरवाजा बंद कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर्षित अकेले कार में लॉक हो गए. वीडियो में हर्षित को यह कहते हुए सुना गया, “सर, बहुत अच्छा लगा, बता तो दिया आपको.’

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा भी स्वदेश लौटे

हर्षित ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले दो ग्रुप मैच खेले, लेकिन वरुण चक्रवर्ती के प्लेंइग इलेवन में आने के बाद उन्हें बाकी टूर्नामेंट के लिए बेंच पर बैठना पड़ा.हर्षित के अलावा भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई पहुंचे. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मंगलवार को स्टेडियम से लौटने के बाद टीम होटल से चले गए थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह जोड़ा भारत लौटा है या नहीं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत ने जीते थे अपने सभी मुकाबले

रोहित की टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2024 टी20 विश्व कप में अपराजित रही और इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी उसने अपना अभियान जारी रखा. रोहित ने इस उपलब्धि के बारे में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह एक बड़ी उपलब्धि है और इससे पता चलता है कि यह किस प्रकार की टीम है. इससे पता चलता है कि टीम में बहुत गुणवत्ता है, बहुत गहराई है, समूह के भीतर बहुत समझ है, बहुत आनंद है, बहुत उत्साह है और हम इसी तरह से अपना क्रिकेट खेलना चाहते हैं.’

पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा भारत

भारत आठ देशों के टूर्नामेंट में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज में हराकर इस टूर्नामेंट में पहुंचा और अपने सभी पांच मैच जीते हैं. भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वनडे और टी-20 विश्व टीम रैंकिंग में टॉप पर है. रोहित ने कहा, ‘भारत एक मैच हार जाता है या फिर मैच इधर-उधर हो जाता है तो इस पर बहुत सारी अटकलें लगाई जाती हैं. लेकिन खिलाड़ी और टीम वास्तव में इसे एक तरफ रखकर केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में सफल रहे हैं कि मैच कैसे जीता जाए और खेल का आनंद कैसे लिया जाए.’

Also Read…

जिस टीम को नहीं समझा काबिल, चैंपियंस ट्रॉफी में उसके प्रदर्शन से गदगद रिकी पोंटिंग, कहा बहुत जल्द जीतेगी ICC ट्रॉफी

2027 विश्वकप तक भारत खेलेगा 27 वनडे मैच, कब और किन टीमों से होगा मुकाबला जानें फुल शेड्यूल

खुल गई पोल, फटेहाल निकला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड! अब खिलाड़ियों की मैच फीस में करेगा कटौती

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel