Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद भारत ने फाइनल का टिकट कटाया. टीम इंडिया ने अपने कई बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत 265 रनों का लक्ष्य हासिल किया, जो ICC वनडे इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य है. विराट कोहली (84 रन) और श्रेयस अय्यर (45 रन) ने इस जीत की पटकथा लिखी और इसको अंजाम तक पहुंचाया केएल राहुल ने. बीच में पांड्या ने क्रीज पर आकर उथल-पुथल मचा दिया. उन्होंने तीन यादगार छक्के मारे और भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाकर आउट हो गए.
हार्दिक ने 3 छक्के मार मचाया गदर
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अंतिम 10 ओवरों में भारत का रिक्वायर्ड रेट बढ़ गया था, जिससे ड्रेसिंग रूम में कुछ लोग घबराये हुए दिखाई दे रहे थे. उसके बाद जब हार्दिक पांड्या आउट हुए तक भारत को जीत के लिए सिर्फ छह रन की जरूरत थी और आउट होने के बाद पांड्या मुस्कुराते हुए ड्रेसिंग रूम में दाखिल हुए. मैच के बाद बात करते हुए पांड्या ने साथी ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ इस बारे में खुलकर बात की कि वह आउट होने के बाद बावजूद मुस्कुरा क्यों रहे थे.
बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में पांड्या ने कहा, ‘मैं मुस्कुरा रहा था. मेरा मतलब है, मैंने दो छक्के मारने के बारे में नहीं सोचा था. मुझे पता था कि यह कभी भी हो सकता है. लेकिन मुझे पता था कि ड्रेसिंग रूम में लोग थोड़े तनाव में होंगे. मैं अंदर ही अंदर थोड़ा हंस रहा था.’ पांड्या ने 24 गेंदों पर 28 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे. केएल राहुल 34 गेंदों पर 42 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे.
अक्षर ने बताया कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल
इस वीडियो में पांड्या के बाद अक्षर पटेल ने ड्रेसिंग रूम के अंदर की घबराहट और अंदर मौजूद लोग क्या सोच रहे थे, इस बारे में विस्तार से बताया. अक्षर ने पंड्या से कहा, ‘आपने यह नहीं सोचा कि अंदर क्या हो रहा होगा? लोग सोच रहे थे, ‘अरे, दो रन, सिंगल रन.’ अक्षर ने कहा, ‘लेकिन मुझे पता था. मुझे आप पर भरोसा था. मैं बस अपने आस-पास के माहौल को देख रहा था.’ भारत रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. अगर वे जीत जाते हैं, तो यह उनके लिए रिकॉर्ड तीसरा खिताब होगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा