23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर छलका पुजारा का दर्द, कहा- अगर मुझे मौका मिलता, तो….

Cheteshwar Pujara on not Picking up in Indian Test Team: लगभग दो साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा अब भी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन अपने करियर को लेकर उन्हें कोई अफसोस नहीं है. 37 वर्षीय पुजारा ने आखिरी बार भारत के लिए जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में टेस्ट मैच खेला था.

Cheteshwar Pujara on not Picking up in Indian Test Team: लगभग दो साल से भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अब भी टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का सपना संजोए हुए हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अपने करियर की दिशा को लेकर कोई पछतावा नहीं है. सैंतीस वर्षीय पुजारा ने आखिरी बार जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था.

पुजारा ने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान पीटीआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘अगर मुझे (भारत के लिए फिर से खेलने का) मौका मिलता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन निश्चित रूप से मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो वर्तमान में रहना पसंद करता है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता, यह सबसे अच्छी बात होगी. लेकिन साथ ही मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो वर्तमान में रहना पसंद करता है और जो मैं करता हूं, उसे करता रहता हूं. अब तक का करियर शानदार रहा है, मुझे कोई पछतावा नहीं है.’’

पुजारा ने  भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में शिरकत की है, जिसमें उन्होंने 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने क्रिकेट का आनंद लेता हूं, इसलिए जब तक मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं, मैं खेलता रहूंगा. मैं अभ्यास करता हूं, मैं अपनी फिटनेस पर काम करता हूं. आगे जो कुछ भी होता है, उस पर मेरा नियंत्रण नहीं है, लेकिन मैं हमेशा उन चीजों पर नियंत्रण रखता हूं जो मैं कर सकता हूं. जब तक मैं खेल रहा हूं, तब तक खेल का आनंद लेना है, चाहे वह घरेलू स्तर पर हो, क्लब गेम हो या काउंटी क्रिकेट.’’

गिल को कप्तान बनाए जाने पर पुजारा की प्रतिक्रिया

वहीं गिल को कप्तान बनाए जान पर भी दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बात रखी. रविवार को उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में भारत की कप्तानी करना शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी के लिए एक चुनौती होगी. पुजारा ने यह भी कहा कि यह गिल के लिए एक बड़ा मौका भी होगा. वह इस दौरे पर अगर कप्तान के तौर पर सफलता हासिल करते हैं तो इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. 

इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई18 सदस्यीय टीम

भारत इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगा, जिसका पहला मैच हेडिंग्ले ओवल में खेला जाएगा. 20 जून से शुरू हो रही इस सीरीज में टीम इंडिया में 18 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. विराट और रोहित के रिटायरमेंट के बाद 8 साल बाद करुण नायर की वापसी हुई है, वहीं साई सुदर्शन को भी टीम में मौका मिला है. 

GT vs CSK: आखिरी IPL 2025 मैच में धोनी ने  फिटनेस पर दी अपडेट, टेस्ट कैप्टन गिल भी बोले पहली बार

प्लेऑफ में टॉप 2 की रेस में पंजाब बनाम मुंबई, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

IPL 2025: RCB की खुशी हुई दोगुनी, प्लेऑफ से पहले लौट आया मैच विनर खिलाड़ी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel