CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार 7 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में केकेआर को 2 विकेट से हरा दिया. चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी. लेकिन आंद्रे रसेल की पहली गेंद को छक्का लगाकर कप्तान एमएस धोनी ने टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. 20वें ओवर की चौथी गेंद पर अंशुल कंबोज ने चौका जड़कर मैच जीता दिया.
आईपीएल 2025 में चेन्नई की तीसरी जीत
आईपीएल 2025 चेन्नई के लिए बेहद खराब रहा है. धोनी की टीम 12 मैच खेलकर केवल तीन में जीत दर्ज करने में कामयाब रही. जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई 6 अंकों के साथ सबसे नीचे है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान अजिंक्य रहाणे की 48 रनों की पारी, मनीष पांडे की नाबाद 36 रन और रसेल की 38 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई की टीम 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया.
चेन्नई की बेहद खराब शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. चेन्नई को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका म्हात्रे के रूप में लगा. फिर दूसरा झटका 25 के स्कोर पर लगा. 60 के स्कोर पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट गई. डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे टीम के स्कोर 127 तक पहुंचाया. फिर दुबे ने अपने दम पर टीम के स्कोर को 170 तक पहुंचाया. बाकी काम धोनी ने आकर पूरा किया.