Dale Steyn and Shane Warne like Bowlers in ZIM vs SA 1st Test: क्रिकेट की दुनिया में बड़े नाम अपने शानदार कारनामे की वजह से विश्व प्रसिद्ध रहे हैं. बल्लेबाज अपनी कला और रनों से धाक जमाते हैं, तो गेंदबाज अपनी गेंद और तेवर से मैदान पर खौफ पैदा कर देते हैं. इन गेंदबाजों में दो नाम क्रिकेटे में एक तरह से अमर हैं, एक हैं शेन वार्न और दूसरे हैं डेल स्टेन, दोनों गेंदबाजों की शैली अलग एक स्पिन का बादशाह रहा, तो दूसरा रफ्तार का सौदागर. दोनों ही अलग-अलग देश से खेले और काफी पहले रिटायर भी हो गए. लेकिन अब दोनों का अक्स नजर आया और वो भी एक ही मैच में. दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट मैच में युवा स्पिनर विंसेंट मासेकेसा और तेज गेंदबाज कोडी यूसुफ ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है.
बात पहले विंसेंट मासेकेसा (Vincent Maseseka) की. जब भी लेग स्पिन की बात होती है, तो सबसे पहला नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न का, जिनकी घातक गेंदों ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को हैरान किया. अब ऐसी ही एक यादगार गेंद जिम्बाब्वे के युवा स्पिनर विंसेंट मासेकेसा ने डाली है, जिसने शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी की याद ताजा कर दी. यह गेंद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज लुआन ड्री प्रिटोरियस के खिलाफ थी, जो पूरी तरह से चकमा खा गए. मासेकेसा की इस डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
THE SUPERSTAR – VINCENT MASEKESA 🔥 pic.twitter.com/8LyUQqiYFu
— ~ U D I T (@Merovaeous) June 30, 2025
लोगों को आई शेन वार्न की याद
पहले टेस्ट के तीसरे दिन जब प्रिटोरियस और वियान मुल्डर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी मासेकेसा ने प्रिटोरियस को ऐसी गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप पर जा लगी, जबकि उसका पिचिंग लगभग वाइड लाइन पर था. गेंद ने जबरदस्त टर्न लिया और बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया. प्रिटोरियस सन्न रह गए, उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि गेंद वहां से टर्न होकर सीधे स्टंप पर लगेगी. शेन वार्न इस दुनिया को 4 मार्च 2022 को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन इस गेंद को देखकर फैंस को एक बार फिर शेन वॉर्न की क्लासिक लेग स्पिन याद आ गई.
Hope there is a beer and a cigarette with you wherever you are ❤️ #King#DeathAnniversary pic.twitter.com/Krh0KH8gam
— Prithvi (@Prithvi10_) March 3, 2024
कोडी यूसुफ स्टेन के ऐक्शन से छाए
अब बात करते हैं कोडी यूसुफ (Codi Yusuf) की. साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज कोडी यूसुफ ने इसी मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. टेस्ट डेब्यू में यूसुफ ने 14 ओवर की कसी हुई गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उनकी गेंदबाजी ने ना सिर्फ दर्शकों को हैरान किया, बल्कि दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी प्रभावित कर दिया. उनका ऐक्शन बिल्कुल स्टेन की तरह है.
स्टेन ने खुद की कोडी की तारीफ
दोनों की गेंदबाजी एक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोगों ने उन्हें ‘स्टेन का उत्तराधिकारी’ भी घोषित कर दिया है. डेल स्टेन ने खुद सोशल मीडिया पर कोडी यूसुफ की तारीफ करते हुए लिखा, “क्रिकेट जगत में जो लोग यूसुफ को नहीं जानते, उन्हें बता दूं कि वह तेज, स्किडी, आउटस्विंगर फेंकने में माहिर और बेहतरीन लेंथ के साथ गेंदबाजी करता है. उनकी बाउंसर बल्लेबाज को उतनी जल्दी परेशान कर देती है जितना वह सोच भी नहीं सकता. स्टेन ने दिसंबर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कोडी की गेंदबाजी को याद करते हुए कहा कि वह उस मैच में बल्लेबाजों को तहस-नहस कर चुका था और तभी से राष्ट्रीय टीम में जगह पाने का हकदार था.”

मुकाबले में साउथ अफ्रीका का दबदबा
वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 537 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. पहली पारी में लुआन ड्री प्रिटोरियस ने 153 रन की बड़ी पारी खेली, जबकि कॉर्बिन बॉश ने भी शतक लगाया. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 418 रन बनाए. जिम्बाब्वे ने जवाब में सीनियर बल्लेबाज सीन विलियम्स की 137 रन की शानदार पारी के दम पर 251 रन ही बना पाई.
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में वियान मुल्डर के 147 रन की बदौलत फिर से बढ़त हासिल की और कुल मिलाकर 537 रन का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जिम्बाब्वे ने 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं. अभी खेल का दो दिन बाकी है, ऐसे में साउथ अफ्रीका जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.
125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी के साथ आए चार शतक, पहाड़-सा बना स्कोर
आधा सफेद और आधा लाल, ये कैसी गेंद से अभ्यास कर रहे हैं इंडियन प्लेयर्स