27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हारकर भी डेविड मिलर बने बाजीगर, सहवाग को पीछे छोड़ चैंपियंस ट्रॉफी में लहराया परचम

David Miller Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविड मिलर ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई. हालांकि, हारने के बावजूद भी उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया.

David Miller Record: साउथ अफ्रीका को एक बार फिर ICC इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका का सफर खत्म हो गया है, क्योंकि न्यूजीलैंड ने टेम्बा बवुमा की अगुवाई वाली टीम को 50 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने तूफानी बल्लेबाजी की. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. हालांकि, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है.

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी खा गया कई क्रिकेटरों का करियर, स्टीव स्मिथ के बाद बांग्लादेश के इस स्टार ने भी लिया संन्यास

यह भी पढ़ें- कभी चीते की तरह दहाड़े, कभी रोते रहे पर टीम से हुए बाहर; भारत से हार नहीं पची और स्मिथ ने ODI को कहा- अलविदा

डेविड मिलर ने रचा इतिहास

डेविड मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेली. मैच के आखिरी गेंद पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया, लेकिन यह शतकीय पारी जीत नहीं दिला सकी. मिलर ने यह शतक महज 67 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने 149.25 के स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. शतक लगाकर उन्होंने एक कारनामा कर दिखाया है. डेविड ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने भारत के स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.

वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा

डेविड मिलर ने 67 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस को पीछे छोड़ दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने 2002 चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ जोश इंग्लिस ने 77 गेंदों में शतक लगाया था.

Champions Trophy में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • डेविड मिलर vs न्यूजीलैंड- 67 गेंद- 2025
  • जोश इंग्लिस vs इंग्लैंड- 77 गेंद- 2025
  • वीरेंद्र सहवाग vs इंग्लैंड- 77 गेंद- 2002
  • शिखर धवन vs साउथ अफ्रीका- 80 गेंद- 2013

दुबई में होगा Champions Trophy 2025 का फाइनल

पाकिस्तानी की मेजबानी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला लाहौर की बजाय अब दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, क्योंकि सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित की अगुवाई वाली इंडियन टीम को पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Video: ड्रेसिंग रूम में जहां बैठे थे गंभीर, हार्दिक ने वहीं जड़ दिया छक्का; कुर्सी छोड़…

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel